Purola Incident: सैलून-ब्यूटी पार्लर में पुरुष नहीं काटेंगे महिलाओं के बाल, फेशियल न करने का भी सुनाया फरमान
22 मुस्लिम व्यापारियों की दुकानें खुलीं
इधर, पुरोला बाजार में 22 मुस्लिम व्यापारियों की दुकानें खुल गई हैं। कुछ समय पहले दुकान खाली कर गए 14 मुस्लिम व्यापारी भी नगर में फिर से लौटना चाहते हैं। इसके लिए कुछ व्यापारियों ने दुकान भी तलाशनी शुरू कर दी है।
इसी 26 मई को नाबालिग लड़की को भगाने की घटना सामने आने के बाद पुरोला में तनाव की स्थिति बन गई थी। लव जिहाद और लैंड जिहाद को लेकर हिंदू संगठनों व स्थानीय व्यापारियों ने मुस्लिम व्यापारियों के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया था। पुलिस-प्रशासन की सक्रियता से करीब तीन सप्ताह बाद यह गतिरोध टूटा और अब हालात सामान्य होने की तरफ हैं।
नगर में दोबारा हालात न बिगड़ें, इसके लिए व्यापारियों और विभिन्न संगठनों के साथ पुलिस-प्रशासन निरंतर समन्वय बैठक कर रहा है। इसी कड़ी में वीरवार को नवनियुक्त थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
इसमें मुस्लिम व्यापारी भी शामिल हुए। पुरोला प्रकरण के बाद पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने तत्कालीन थानाध्यक्ष और चौकी प्रभारी को हटाकर यह जिम्मेदारी क्रमश: अशोक कुमार और अक्षुरानी को सौंपी है।
मुस्लिम व्यापारियों को दुकान में काम करने वालों का सत्यापन कराने के निर्देश
बैठक में नवनियुक्त थानाध्यक्ष ने मुस्लिम व्यापारियों को दुकान में काम करने वालों का सत्यापन कराने के साथ ही प्रतिष्ठान पर सही नाम-पता लिखा बोर्ड और रेट लिस्ट लगाने के निर्देश दिए। साथ ही बाहरी व्यापारियों और रेहड़ी-फेरी वालों को किसी भी व्यक्ति को अपने साथ नहीं रखने की हिदायत दी। इस दौरान व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने थानाध्यक्ष से नगर में गश्त बढ़ाने, नशे पर लगाम लगाने, अन्य राज्यों से आने वाले वाहनों की नियमित चेकिंग करने को कहा।
मोरी से आने वाले और पुरोला से देहरादून जाने वाले छोटे वाहनों की भी नियमित चेकिंग की मांग की गई। बैठक में पुलिस उप निरीक्षक देवेंद्र पंवार, व्यापार मंडल अध्यक्ष बृजमोहन चौहान, उपाध्यक्ष दीपक नौडियाल, सचिव अंकित पंवार, अशरफ, मोहम्मद रहीश, बबलू, जावेद आदि मौजूद रहे।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments