शिमला और लद्दाख जैसी लॉन्ग ट्रिप के लिए मशहूर हैं ये Royal Enfield Bikes, हर तरह की सड़कों पर देंगी साथ
Royal Enfield Himalayan
रॉयल एनफील्ड हिमालयन में 411 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल होता है। इसे फाइव स्पीड के गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यह 6,500rpm पर 24.3bhp का अधिकतम आउटपुट और 4,500rpm पर 32Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ऑफ-रोडिंग हो या फिर हाइवे राइडिंग दोनों जगहों पर ये मोटरसाइकिल बेस्ट परफॉर्म करती है।
Royal Enfield Classic 350
कंपनी classic 350 को कुल दो वेरियंट में बेचती है। पहला है सिंगल चैनल एबीएस और दूसरा डुअल चैनल। इसके रंग विकल्प की बात करें तो ये बाइक सिंगल चैनल एबीएस के साथ कुल 6 और डुअल चैनल के साथ 9 कलर ऑप्शन के साथ आती है। अलग-अलग रंग विकल्प के साथ इसकी कीमत भी बदल जाती है।
Royal Enfield Continental GT 650
दूर से देखने पर रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल GT का एक आकर्षक ऊर्जस्वी चरित्र निखर कर आता है। कॉन्टिनेंटल GT में इंटरसेप्टर 650 वाली ही समान चैसी, व्हील्स, टायर्स, ब्रेक्स और इलेक्ट्रिकल्स दिए गए हैं। इसमें भी समान ओल्ड-स्कूल लुक के साथ गोल हैडलैंप और आयताकार इंडीकेटर दिए गए हैं, लेकिन इसके फ्यूल टैंक, हैंडलबार और सीट काफी अलग हैं।
रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411
स्क्रैम 411 भी ऑफ-रोडिंग के लिए जानी जाने वाली बेहतरीन मोटरसाइकिल है। इसे आप विकल्प के चौर पर चुन सकते हैं।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments