नई दिल्ली, NOI : Shoaib Akhtar Reacts On Pasoori Remake In Satyaprem Ki Katha: सत्यप्रेम की कथा का लेटेस्ट ट्रेक पसूरी  नु चर्चा में बना हुआ है। मेकर्स ने हाल ही में फिल्म का ये गाना रिलीज किया है, जो साल 2022 में आए सुपरहिट सॉन्ग पसूरी का रीमेक है।

पसूरी नु की रिलीज के बाद से ही गाने और मेकर्स दोनों की फजीहत हो रही है। ओरिजिनल सॉन्ग को पसंद करने वाले सोशल मीडिया पर अरिजीत सिंह के पसुरी नु को लगातार ट्रोल कर रहे है। वहीं, अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने भी पसूरी के रीमेक पर रिएक्ट किया है।

क्या बोले शोएब अख्तर ?

पसूरी के ओरिजिनल गाने को पाकिस्तान के सिंगर अली सेठी और शे गिल ने गाया है। वहीं, कोक स्टूडियो ने इसे प्रेजेंट किया है। ऐसे में पासूरी के रीमेक पर पाकिस्तान से लगातार रिएक्शन आ रहे हैं। अब शोएब अख्तर ने ट्विटर पर रिएक्ट करते हुए मजेदार कमेंट किया है। उन्होंने ट्वीट किया, "ऐ की पसूरी पाई ऐ (यह क्या आफत है)।"

लोगों ने शोएब के ट्वीट पर किया रिएक्ट

शोएब अख्तर के इस ट्वीट पर नेटिजन्स लगातार रिएक्ट कर रहे हैं। क्रिकेटर के पोस्ट को अब तक लगभग 6000 लोग लाइक कर चुके है। पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहा, "बेड़ा गर्क करके रख दिया।" वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, "पाकिस्तान के पसूरी का पसूरा कर दिया इन्होंने।"

कब रिलीज होगी फिल्म ?

सत्यप्रेम की कथा के बारे में बात करें तो ये 28 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म को समीर विद्वांस डायरेक्टर कर रहे हैं। वहीं, साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है।

कार्तिक और कियारा की हिट जोड़ी

सत्यप्रेम की कथा में भूल भूलैया 2 की सुपरहिट जोड़ी कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन लीड रोल में हैं। इनके अलावा फिल्म में सुप्रिया पाठक कपूर, गजराज राव, सिद्धार्थ रंदेरिया, अनुराधा पटेल, राजपाल यादव, निर्मित सावंत और शिखा तल्सानिया भी अहम किरदारों में हैं। 

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement