नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क, NOI : देश के कई राज्यों में मानसून सक्रिय हो गया है। दिल्ली, यूपी से लेकर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड तक जमकर बारिश हो रही है। बारिश के कारण मैदानी इलाकों में पानी भर गया है। वहीं, पहाड़ दरक रहे हैं। बारिश का असर उत्तराखंड में चार धाम यात्रा पर भी देखने को मिल रहा है। भारी बारिश के चलते श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आई है। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में भी जोरदार बारिश हुई है। पांच दिनों में प्रदेश के छह जिलों में सामान्य से 40 प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की गई है। दिल्ली में भी अगले एक हफ्ते तक लगातार बारिश होगी।

3:47:25 PM

दिल्ली-एनसीआर में फिर बारिश शुरू

दिल्ली-एनसीआर में फिर बारिश शुरू हो गई है। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के लिए अलर्ट भी जारी किया है।

1:39:11 PM

लुधियाना में भी हो रही बारिश

शुक्रवार सुबह हल्की धूप के बाद दोपहर बाद एक बार फिर लुधियाना में बारिश शुरू हो गई है। नेशनल हाईवे की ओर जोरदार बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार सुबह से ही बादल छाए रहे।

1:33:19 PM

पटना में कितनी हुई बारिश?

मौसम विभाग ने बिहार की राजधानी पटना में हुई बारिश को लेकर जानकारी दी है। मौसम विभाग ने बताया कि पटना में 29 जून की सुबह साढ़े आठ बजे से 30 जून की सुबह साढ़े आठ बजे तक 14 सेमी बारिश रिकॉर्ड की गई है।

12:40:22 PM

Gujarat में अंडरपास में डूबी कार

नवसारी में एक कार अंडरपास को पार करने की कोशिश के दौरान डूब गई। अंडरपास में पानी भरा हुआ था। इसी दौरान कार अंडरपास को पार करने की कोशिश कर रही थी। अग्निशमन विभाग और स्थानीय लोगों की मदद से कार और उसमें सवार चार लोगों को बाहर निकाला गया।



12:31:45 PM

जूनागढ़ में कई इलाके हुए जलमग्न

जूनागढ़ जिले में गुरुवार से भारी बारिश हो रही है। बारिश के चलते कई इलाकों में पानी भर गया है।

11:47:54 AM

Weather Update दक्षिण गुजरात में बारिश से बुरा हाल

दक्षिण गुजरात के सभी जिलों में पिछले 24 घंटों में मध्यम से भारी बारिश हुई है। सबसे ज्यादा बारिश तापी, नवसारी, डांग, वलसाड जिलों में दर्ज की गई है, जबकि सूरत जिले के बारडोली तालुक में 9 इंच बारिश हुई।

11:41:46 AM

गिरमल झरना बना आकर्षण

गुजरात के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है। बारिश के कारण गिरमल झरने की प्राकृतिक सुंदरता और बढ़ गई है।



11:23:52 AM

Weather Update गौरीकुंड हाईवे अवरुद्ध

रुद्रप्रयाग में गौरीकुंड हाईवे तरसाली में आज सुबह से अवरुद्ध चल रहा है। जेसीबी से मलबा हटाने का काम किया जा रहा है।

11:15:31 AM

बारिश के कारण रुकी केदारनाथ यात्रा

केदारनाथ धाम व आसपास के इलाकों में भारी बारिश हो रही है। बारिश के कारण यात्रा रोक दी गई है।

10:34:48 AM

पानी-पानी मुंबई

मुंबई में भारी बारिश के कारण जलभराव देखने को मिला है। वीडियो अंधेरी सबवे का है।


10:18:22 AM

जूनागढ़ में बारिश से बुरा हाल

गुजरात के जूनागढ़ में भारी बारिश के कारण बुरा हाल है। कई इलाकों में पानी भर गया है। जूनागढ़ के गिरनार में पिछले 24 घंटों में 16 इंच से अधिक बारिश हुई।

10:15:40 AM

मंडी, सोलन में टूटा रिकॉर्ड

हिमाचल प्रदेश के मंडी और सोलन में जून माह में दस सालों के बाद इतनी अधिक वर्षा दर्ज की गई है।

10:03:56 AM

राजकोट में घरों में घुसा बाढ़ का पानी

गुजरात के राजकोट में भारी बारिश के बाद जामकंडोर्ना गांव में बाढ़ का पानी लोगों के घरों में घुस गया है।

9:57:58 AM

Weather Update पटना की सड़कों पर भरा पानी

मानसून की हल्की बारिश के बाद पटना के बोरिंग रोड़ स्थित बसावन पार्क के पास जलजमाव हुआ है। स्थानीय लोगों और सड़क से गुजर रहे लोगों को जलजमाव की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।



9:52:49 AM

एमपी में भी होगी भारी बारिश

मौसम विभाग ने कहा कि उत्तर पश्चिमी खाड़ी से उत्पन्न निम्न दबाव का क्षेत्र अब उत्तरी मध्य प्रदेश के मध्य भाग की ओर बढ़ गया है। इससे अगले दो दिनों में मध्य प्रदेश में भारी वर्षा हो सकती है।

9:49:48 AM

Monsoon in India हिमाचल में जमकर बारिश

हिमाचल प्रदेश में बीते पांच दिनों में सामान्य से 40 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है। इनमें मंडी, सोलन, शिमला, सिरमौर, बिलासपुर व हमीरपुर जिले शामिल हैं। मंडी व सोलन जिलों में जून में 10 साल बाद इतनी अधिक बारिश हुई है।

9:47:09 AM

Weather Update उत्तराखंड के सात जिलों में अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार दिन ज्यादातर क्षेत्रों में बादल छाये रहने के आसार हैं। कहीं-कहीं तीव्र बौछार व भारी वर्षा हो सकती है। ज्यादातर क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई गई है।

9:44:49 AM

Weather Update अगले कुछ घंटों में महाराष्ट्र में होगी बारिश

मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ घंटों में मुंबई, ठाणे और पालघर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर मध्यम से तीव्र बारिश होने की संभावना है।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement