पेटीएम फाउंडेशन ने कालेज को दिए 50 लैपटॉप, आधुनिक शिक्षा प्रणाली से जुड़ेंगे छात्र
अलीगढ़, NOI : स्वतंत्रता दिवस पर महात्मा गांधी गुरुदत्त स्मारक इंटर कालेज की प्रबंधक श्रीमती उमा पाठक द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा बच्चों का स्वागत करते हुए कोविड महामारी से बचाव के लिए जागरूक किया।
बच्चों को आधुनिक शिक्षा प्रणाली से जोड़ने मे मिलेगी मदद
इस अवसर पर पेटीएम के संस्थापक एवं सीईओ विजयशेखर शर्मा के प्रयास से पेटीएम फाउंडेशन द्वारा कालेज को 50 लैपटॉप दान किये गए, जो कोरोना काल में बच्चों को आधुनिक शिक्षा प्रणाली से जोड़ेंगे। वहीं प्रबंधक उमा पाठक ने कहा कि पेटीएम फाउंडेशन द्वारा ऑक्सीजन प्लांट तथा ऑक्सीजन कांसेन्ट्रेटर वितरण सहित अलीगढ़ तथा सम्पूर्ण भारत वर्ष में समाज की उन्नति के लिए कार्य कर रहा है, जिसके लिए हम सभी उनका आभार व्यक्त करते हैं। हम इस विद्यालय को आने वाले समय में प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ विद्यालयों में शामिल कराने के लिए प्रयासरत हैं। प्रबंधक द्वारा कंप्यूटर लैब की व्यवस्था को ठीक कराया गया। इस अवसर पर पेटीएम फाउंडेशन के प्रतिनिधि प्रियांशु अरविंद मिश्रा, पीआरओ शुभम कुमार गौड़, प्रधानाचार्य श्री दिनेश कुमार,हिमांशु वार्ष्णेय ,संजय गौड़ सहित कालेज का समस्त स्टाफ एवम छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments