एक खराब सलाह से डूब सकते हैं आपके पैसे, क्या आप जानते हैं मार्केट से मुनाफा कमाने का मंत्र
स्किन-इन-द-गेम की स्ट्रैटेजी
कुल मिलाकर, ये लोग खुद पूरी तरह से खेल में शामिल नहीं होते। पूरी तरह से शामिल होना या अंग्रेजी में जिसे स्किन-इन-द-गेम कहते हैं, एक ऐसा कॉन्सेप्ट है जिसका इस्तेमाल अक्सर इस पर जोर देने के लिए होता है कि काम के नतीजों में हिस्सेदारी रखने वाले ज्यादा प्रतिबद्ध रहते हैं। लेकिन ये काम कैसे करता है?
टूरिस्ट्स के साथ टाइटैनिक तक लेकर जाने वाली जो सबमरीन डूबी, उससे अचानक ये सवाल उठ रहा है। सबमरीन बनाने वालों की कम्युनिटी के मुताबिक, इस सबमरीन को बनाने में कई शार्ट-कट लिए गए थे, इसीलिए सबमरीन और यात्रियों का दुखद अंत हुआ। हालांकि, इस सबमरीन के चीफ आर्किटेक्ट और कंपनी के सीईओ स्टाक्टन रश खुद भी हादसे के शिकार हो गए। हालांकि, इस काम में उनकी जिम्मेदारी शायद कुछ ज्यादा ही थी क्योंकि उन्होंने खुद इसमें कई बार गोता लगाया था।
काबिलियत बढ़ाने का मंत्र
बताया जाता है कि उन्होंने इस बात को नजरअंदाज किया कि फाइबर ग्लास का मुख्य हिस्सा हर गोते के साथ कमजोर होता जा रहा था। तो इस केस में स्किन-इन-द-गेम का सिद्धांत कैसे काम करता है? इस आदमी ने खुद ये जोखिम क्यों लिया? इसका जवाब है अक्षमता, अहंकार और अभिमान।
उन्हें लगा कि वो ही सबसे बेहतर जानते हैं। क्रिप्टो के बास भी ठीक ऐसे ही हैं। उन्होंने दूसरों को बर्बाद किया। हालांकि, इनमें से कई खुद भी बर्बाद हुए। जैसा कि नसीम निकोलस तालेब कहते हैं, खेल में खुद शामिल होना तब काम नहीं करता, जब जोखिम के दायरे में आने वाले लोगों की काबिलियत जादुई तरीके से बढ़ा दी जाए।
एक खराब वित्तीय सलाह
इंसेंटिव, व्यवहार को बेहतर बनाते हैं, मगर इसका भरोसेमंद तरीका ये है कि नकारा लोगों को बाहर का रास्ता दिखा दिया जाए। संभवत: गहरे समंदर में गोता लगाने के संदर्भ में, प्रकृति ने यही फैसला दिया है। मगर बचत और निवेश में नकारा लोगों को खेल से बाहर करने का तरीका अलग तरह से काम करता है। अक्सर देखने को मिलता है कि खराब तरह से चलाई जाने वाली कंपनियां धीरे-धीरे बंद हो जाती हैं और ऐसे फंड्स के साथ भी यही होता है, मगर आपको वित्तीय सलाह देने वालों का क्या होता है?
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments