Rajasthan University Exams 2021: यूजी और पीजी कोर्स के लिए केवल अंतिम वर्ष की परीक्षाएं होंगी आयोजित, पढ़ें अपडेट्स
Rajasthan University Exams 2021: राजस्थान के उच्च शिक्षा विभाग ने घोषणा की है कि विश्वविद्यालय और कॉलेजों की परीक्षाएं केवल यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष के स्टूडेंट्स के लिए आयोजित की जाएंगी। परीक्षा का आयोजन जुलाई के अंतिम सप्ताह या अगस्त के पहले सप्ताह में किए जाने की संभावना है। इसके परिणामों की घोषणा 30 सितंबर तक की जाएगी। यह जानकारी राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी की ओर से दी गई है।
बता दें कि राजस्थान सरकार ने यूनिवर्सिटी और कॉलेजों की अंतिम वर्ष की परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है। वहीं, कॉलेज या विश्वविद्यालय के यूजी प्रथम वर्ष के छात्रों को प्रोमोट किया जाएगा। यूजी फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स को उनकी कक्षा 10 और 12 की परीक्षाओं में प्राप्त अंकों के औसत के आधार पर मार्क्स देकर प्रोमोट किया जाएगा। वहीं, यूजी सेकंड ईयर और पीजी फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स को भी अगली कक्षा में अस्थायी रूप से प्रोमोट किया जाएगा। इसके बाद, 10 जुलाई से ऑनलाइन कक्षाएं भी शुरू की जाएंगी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोविड की स्थिति सामान्य होने के बाद, परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा और इसके नतीजे 31 दिसंबर तक घोषित किए जाएंगे।
शिक्षा मंत्री के अनुसार, प्रोफेशनल कोर्स और सेमेस्टर सिस्टम कोर्स की परीक्षाएं भी ऑनलाइन मोड के माध्यम से आयोजित की जाएंगी। स्टूडेंट्स को प्रश्न पत्रों में 50 प्रतिशत प्रश्नों को समानुपातिक रूप से हल करने का विकल्प भी दिया जाएगा। जिन विषयों के दो या तीन प्रश्नपत्र हैं, उनके सभी पेपर की परीक्षा एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी। हालांकि, आवश्यकता पड़ने पर परीक्षा केंद्रों की संख्या को बढ़ाया भी जा सकता है।
उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि महामारी को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर परीक्षा केंद्रों पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कराया जाएगा। यदि कोविड पॉजिटिव स्टूडेंट परीक्षा में शामिल नहीं हो पाता है या कोई स्टूडेंट परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट है तो उसे परीक्षा देने का अलग से अवसर दिया जाएगा।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments