नई जेनरेशन Maruti Swift अगले साल हो सकती है पेश, पढ़ें क्या कहती है रिपोर्ट
नई दिल्ली,NOI: (New Gen Maruti Swift): देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार के नए जेनरेशन पर काम कर रही है। हाल ही में समानें आई रिपोर्ट में दावा किया गया है, कि नई Suzuki Swift 2022 के मिड में अपनी वैश्विक शुरुआत करेगी। जो कि कंपनी के नए प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी। जिसके चलते यह नया मॉडल काफी हल्का होगा। आइए विस्तार से बताते हैं, आपको इसकी पूरी जानकारी
डिजाइन में क्या होगा खास
माना जा रहा है, कि मौजूदा HEARTECT प्लेटफॉर्म की तुलना में नया प्लेटफॉर्म कार को अधिक सुरक्षित बनाएगा। हालांकि इंटरनेट पर जो तस्वीरें देखी जा रही हैं, उनमें बिल्कुल-नई Suzuki Swift का संभावित डिज़ाइन दिखाई दे रहा है। जो मौजूदा मॉडल की प्रोफ़ाइल को बरकरार रखता है। सामनें आए रेंडर इमेज में काले रंग की ग्रिल के साथ अधिक आक्रामक फ्रंट प्रोफाइल, एलईडी डीआरएल के साथ स्लिमर हेडलैंप और नए मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील दिए गए हैं। वहीं रियर डोर हैंडल सी-पिलर में इंटीग्रेटिड है, और एक मजबूत बेल्टलाइन है, जो रैप-अराउंड टेललैंप्स को मर्ज करने के लिए दी गई है।
इंजन ,स्पीड और पॉवर
वहीं रिपोर्ट में दावा किया गया है कि नए मॉडल को सबकॉम्पैक्ट हॉट हैच के रूप में अपनी अपील को और बेहतर बनाने के लिए स्टिफ़र चेसिस के साथ अधिक शक्तिशाली इंजन मिलने की भी संभावना जताई जा रही है। इसमें 48-वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ अधिक रिफाइंड 1.4-लीटर 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन (बूस्टरजेट) प्राप्त होने की उम्मीद है।
वहीं मौजूदा Suzuki Swift Sport का 1.4 लीटर इंजन 5,500rpm पर 138bhp की पावर और 2,500-3,000rpm पर 230Nm का पीक टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के माध्यम से जोड़ा गया है। जो 210 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड पर सीमित है। यह मॉडल केवल 8 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की गति प्राप्त करता है।
नोट: स्विफ्ट हैचबैक के लिए भारत सबसे बड़ा बाजार है, हालांकि स्विफ्ट स्पोर्ट भारत में उपलब्ध नहीं है और इस बात की भी कोई संभावना नहीं है कि अगली पीढ़ी का मॉडल यहां लॉन्च किया जाएगा या नहीं।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments