नई दिल्ली, NOI : न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड (England) और यूएई (UAE) खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए टीम घोषित कर दी है। टीम में अनुभवी बाएं हाथ के ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) और साथी तेज गेंदबाज काइल जैमीसन (Kyle Jamieson) को शामिल किया गया। न्यूजीलैंड पांच मैचों की वनडे सीरीज और 4 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगा। जबकि यूएई के साथ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगा।

गौरतलब हो कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 को अब कुछ ही महीने बचे हैं। ऐसे में न्यूजीलैंड विश्व कप (World Cup 2023) से पहले इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगा। इंग्लैंड के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने बुधवार को टीम घोषित कर दी।

New Zealand Team Against ENG and UAE: ट्रेंट बोल्ट और काइल जैमीसन की हुई वापसी


केन विलियमसन (Kane Williamson) की गैरमौजूदगी में टॉम लेथम टीम का नेतृत्व करेंगे। टीम में ट्रेंट बोल्ट और काइल जैमीसन की वापसी हुई है। वहीं, हरफनमौला माइकल ब्रेसवेल चोट के चलते टीम में जगह नहीं बना पाए, जबकि मार्क चैपमैन और जिमी नीशम ने निजी कारणों के चलते सीरीज में हिस्सा नहीं ले रहे हैं।


इंग्लैंड और यूएई के खिलाफ न्यूजीलैंडा का फुल शेड्यूल (NZ Full schedule Against ENG and UAE)


वनडे शेड्यूल बनाम इंग्लैंड:


पहला वनडे - 8 सितंबर - सोफिया गार्डन्स (कार्डिफ़)

दूसरा वनडे - 10 सितंबर - द एजेस बाउल (साउथैम्पटन)

तीसरा वनडे - 13 सितंबर - द ओवल (लंदन)

चौथा वनडे - 15 सितंबर - लॉर्ड्स (लंदन)

T20I शेड्यूल बनाम यूएई:


पहला T20I - 17 अगस्त - दुबई

दूसरा T20I - 19 अगस्त - दुबई

तीसरा T20I - 20 अगस्त - दुबई

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच का शेड्यूल:


पहला टी20 मैच - 30 अगस्त - डरहम

दूसरा टी20 मैच - 1 सितंबर - मैनचेस्टर

तीसरा टी20 मैच - 3 सितंबर - बर्मिंघम

चौथा टी20 मैच - 5 सितंबर - नॉटिंघम

ट्रेंट बोल्ट और काइल जैमीसन की वापसी पर कोच गैरी स्टीड ने खुशी जताई। उन्होंने कहा, "यूएई और इंग्लैंड में खेलने के लिए टी-20 टीमों के लिए ट्रेंट बोल्ट के साथ-साथ काइल को इस टीम में शामिल करके हमें खुशी हो रही है।"

न्यूजीलैंड वनडे टीम: टॉम लेथम (कप्तान), फिन एलन, ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी। विल यंग

न्यूजीलैंड T20I टीम: टिम साउदी (कप्तान), फिन एलन (इंग्लैंड), आदि अशोक (यूएई), चाड बोवेस (यूएई), मार्क चैपमैन, डेन क्लीवर (यूएई), डेवोन कॉनवे (इंग्लैंड), लॉकी फर्ग्यूसन (इंग्लैंड), डीन फॉक्सक्रॉफ्ट (यूएई), मैट हेनरी (इंग्लैंड), बेन लिस्टर (यूएई), काइल जैमीसन, कोल मैककोन्ची (यूएई), एडम मिल्ने (इंग्लैंड), डेरिल मिशेल (इंग्लैंड), जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स (इंग्लैंड), रचिन रवींद्र , मिशेल सेंटनर, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी (इंग्लैंड), ब्लेयर टिकनर (यूएई), विल यंग (यूएई)

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement