कॉलेज बड़ा या कोर्स? आंसर आपके पैशन में है, पढ़ें IIT दिल्ली की पढ़ाई छोड़ने वाले सुजल सिंह की Success Story
नोएडा में अपने पैरेंट्स के रहने वाले सुजल के पिता बलवंत सिंह एक लोकल स्ट्रीट वेंडर हैं, जो कि लोकप्रिय जीआइपी मॉल के बाहर टॉवेल और अन्य जरूरी घरेलू कपड़े साइकिल ट्रॉली पर बेचते हैं। टाइम्सनाऊ न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार सुजल मूल रूप से अलीगढ़ से आते हैं। अपने बेटे की सफलता को लेकर बलवंत सिंह ने कहा कि मुझे अपने बेटे की काबिलियत पर पूरा भरोसा था। वह पूरी दिन पढ़ाई करता रहता था। भोर में ही उठ जाने के बाद से देर रात तक पढ़ाई करता था। जब भी मै रात में 2-3 के आस-पास पानी के लिए उठता था तो देखता था कि वह पढ़ रहा होता था। सुजल अपने दोस्तों के साथ बहुत ही कम बिताता था।
सुजल सिंह के पिता के बताया कि वे आइआइटी दिल्ली में दाखिले मिलने के बाद काफी खुश थे, लेकिन जल्द ही यह उनकी दुविधा भी बन गई। आइआइटी दिल्ली जैसे संस्थान जहां एडमिशन का लाखों स्टूडेंट्स सपना देखते हैं, लेकिन सुजल ने अपनी रूचि को प्राथमिकता देते हुए डीटीयू से बीटेक कंप्यूटर साइंस में दाखिला ले लिया।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments