RARKPK Box Office Day 19: गदर 2 के आगे नहीं चल रहा रॉकी और रानी का जादू, अब तक 150 करोड़ भी नहीं कमा पाई फिल्म
करण जौहर के डायरेक्शन में बनी रॉकी और रानी की प्रेम कहानी एक फैमिली ड्रामा फिल्म है। 28 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म ने ठीक- ठाक ओपनिंग की और वीकेंड पर भी अच्छा बिजनेस किया। वहीं, अब RARKPK का कलेक्शन तेजी से गिरता जा रहा है। यहां तक कि फिल्म 15 अगस्त की छुट्टी का फायदा उठाने से भी चूक गई।
RARKPK का लुढ़कता बिजनेस
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने रिलीज के पहले दिन देशभर में 11.10 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके बाद फिल्म ने दूसरे दिन 16.05 और तीसरे दिन 18.75 करोड़ का बिजनेस किया। पहले वीकेंड पर रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने 45.90 करोड़ की कमाई की थी। दूसरे वीकेंड पर भी फिल्म का कलेक्शन ठीक-ठाक रहा, लेकिन इसके बाद RARKPK का बिजनेस लगातार लुढ़कता जा रहा है।
19 दिनों में RARKPK ने कमाई कितने करोड़ ?
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के लेटेस्ट कलेक्शन की बात करें तो Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने ज्यादा अच्छा कलेक्शन नहीं किया है। शुरुआत आंकड़ों के अनुसार, 15 अगस्त को RARKPK ने देशभर में 3.765 करोड़ का नेट कलेक्शन किया। इसके साथ ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने 19 दिनों में 137 करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया है।
RARKPK से गदर 2 निकली आगे
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी हालिया रिलीज फिल्म गदर से पहले रिलीज हुई है। फिर भी बिजनेस में पीछे चल रही है। सनी देओल की गदर 2 ने महज 5 दिनों में लगभग 229 करोड़ का बिजनेस कर लिया है, जबकि 19 दिन बिताने के बाद भी रॉकी और रानी की प्रेम कहानी अब तक सिर्फ 137 करोड़ कमा पाई है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments