Jailer Box Office 7th Day: रजनीकांत की जेलर ने दुनियाभर में बजाया कमाई का डंका, 'गदर 2' और OMG 2 भी फेल
इंडिया में जेलर की 7 दिनों में अब तक हुई है इतनी कमाई
जेलर ओरिजनल तमिल भाषा में बनी है। इस फिल्म में रजनीकांत के अलावा तमन्ना भाटिया, जैकी श्रॉफ और साउथ स्टार मोहन सहित कई बड़े सितारों ने कैमियों कर चार चांद लगा दिए। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर हिंदी में जहां 'गदर 2' ने सबके छक्के छुड़ा दिए हैं, तो वहीं साउथ में 'जेलर' की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है।
जेलर ने रिलीज के सातवें दिन पर भी बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की है। बुधवार को इस फिल्म ने तमिल में लगभग 11.45 करोड़ का सिंगल डे बिजनेस किया और वहां पर फिल्म अब 177 करोड़ के आसपास पहुंच चुकी है।
इसके अलावा हिंदी में फिल्म की कमाई 25 लाख, तेलुगु में 3.1 करोड़ और कन्नड़ में 2 लाख तक पहुंची है। सभी बेल्ट की टोटल कमाई मिलाकर इस फिल्म ने अब तक इंडिया में लगभग 225.65 करोड़ का बिजनेस किया है।
वर्ल्डवाइड कारोबार में 'जेलर' ने 'गदर 2' को छोड़ा पीछे
इंडिया में कमाई के मामले में 'जेलर' और 'गदर 2' की तुलना नहीं हो सकती, लेकिन वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में रजनीकांत की फिल्म सबसे आगे है। सैनलिक की रिपोर्ट्स के अनुसार 7 दिनों के अंदर ही इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड लगभग 420 करोड़ की टोटल कमाई कर ली है, जो 'गदर 2' और 'ओह माय गॉड-2' के कलेक्शन से काफी ज्यादा है।
इस फिल्म ने ऐश्वर्या राय बच्चन और चियान विक्रम स्टारर 'पोन्नियिन सेल्वन-2' और 'कांतारा' का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। जिस रफ्तार से जेलर दुनियाभर में कारोबार कर रही है, उसे देखते हुए ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि ये फिल्म कई बड़ी फिल्मों का आने वाले समय में रिकॉर्ड तोड़ सकती है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments