Blue Beetle Release: सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'ब्लू बीटल', डीसी के सुपर हीरो की कहानी में है दम
जानिए कैसी है डीसी के सुपर हीरो 'ब्लू बीटल' की कहानी
'ब्लू बीटल' के ट्रेलर रिलीज के बाद से हर कोई इस हॉलीवुड मूवी का बेसब्री से इंतजार कर रहा था। मार्वल यूनिवर्स के दमदार सुपर हीरो की अनोखी स्टोरी देखने के बाद फैंस डीसी से भी बेहतर अपेक्षा कर रहे हैं। उसके हिसाब से देखा जाए तो डीसी की कोशिश सफल होती नजर आ रही है।
फिल्म की कहानी एक ऐसे युवा जैमे रेयेस की है, जो ग्रेजुएशन के बाद अपने घर वापस लौटता है और तब उसे इस बात का एहसास होता कि वह घर अब पहले जैसा नहीं रहा है। इसके बाद अपने जीवन में एक उद्देश्य की तलाश में जब बाहर निकलता है तो उसकी किस्मत एक दम से बदल जाती है और कुछ समय बाद वह खुद को एक स्कारब के कब्जे में पाता है जो एलियन बायोटेक्नोलॉजी के एक प्राचीन अवशेष से बेहद शक्तिशाली बना हुआ है।
इसके बाद से जैमे एक ब्लू बीटल सुपरहीरो में बदल जाता है। इसके बाद वह भविष्य की चुनौतियों, परिवार और बुराई का सामना करता हुआ पाया जाता है। इस मूवी को देखने पर आपको यकीनन एक बार 'वेनम' की याद जरूर आएगी।
इन कलाकारों ने 'ब्लू बीटल' में दिखाया दम
जैमे रेयेस यानी 'ब्लू बीटल' के किरदार हॉलीवुड कलाकार शोलो मैरिडुएना ने अपनी कमाल की एक्टिंग से हर किसी का दिल जीता है। जबकि जैनी कोर्ड के रोल में ब्रूना मार्केजिन ने भी अपनी अदाकारी से हर किसी का ध्यान खींचा है। वहीं रुडी रेयेस के रोल में जॉर्ज लोपेज भी काफी जचे हैं।
'चार्म सिटी, डिनर पार्टी और 22 वीक्स' जैसी फिल्में बनाने वाले अमेरिकी फिल्म डायरेक्टर एंजेल मैनुएल सोटो ने ब्लू बीटल में भी अपनी छाप छोड़ी है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments