नई दिल्ली, NOI : Entertainment Top News 21 August 2023: गदर 2 की रिलीज के बाद से सनी देओल चर्चा में बने हुए हैं। सोमवार को भी एक्टर खबरों में छाए हुए हैं। गदर 2 का बॉक्स कलेक्शन जहां 400 करोड़ के करीब पहुंच गया तो वहीं, दूसरी अपडेट सनी देओल के जुहू बंगले की नीलामी को लेकर आई। यहां पढ़ें मनोरंजन से जुड़ी आज की बड़ी खबरें...

400 करोड़ की ओर बढ़ी 'गदर 2'

सनी देओल की फिल्म गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाने से रुकने का नाम नहीं ले रही है। फिल्म को रिलीज हुए 10 दिन हो चुके है, लेकिन बिजनेस ओपनिंग डे से भी ज्यादा है। गदर 2 के लिए लोगों की दीवानगी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। 11 अगस्त को रिलीज हुई गदर 2 ने पहले दिन 40.10 करोड़ के साथ शुरुआत की थी। इसके बाद फिल्म ने फुर्ती दिखाई और ओपनिंग वीकेंड यानी तीन दिनों में 134.88 करोड़ का कलेक्शन कर लिया। गदर 2 अपनी रफ्तार बनाए हुए है, क्योंकि 10वें दिन का कलेक्शन भी हैरान करने वाला है।

नीलाम नहीं होगा सनी देओल का बंगला

सनी देओल की फिल्म गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ रही है। गदर 2 की छप्परफाड़ कमाई एक्टर को जबरदस्त चर्चा में बनाए हुए है। इस बीच हाल ही में सनी देओल को लेकर ऐसी खबर आई कि लोग हैरान रह गए। सनी देओल को लेकर बैंक ऑफ बड़ौदा ने शनिवार को एक विज्ञापन जारी किया। जिसमें बताया गया कि सनी देओल के जुहू स्थित बंगले की नीलामी की जा रही है। वहीं, अब अपडेट आई है कि एक्टर का ई-ऑक्शन नहीं किया जाएगा। यहां पढ़ें पूरी खबर...

खतरों के खिलाड़ी 13 से बाहर हुईं डेजी शाह

खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 से एक और कंटेस्टेंट का सफर खत्म हो गया है। रोहित शेट्टी का शो तेजी से आगे बढ़ रहा है। एक-एक कर अब तक कई खिलाड़ियों के विकेट गिर चुके हैं। इस लिस्ट में अब एक और कंटेस्टेंट का नाम शामिल हो गया है। खतरों के खिलाड़ी 13 से रोहित शेट्टी ने इस बार एक बेहद पॉपुलर स्टार को बाहर कर दिया। ऐसे में केकेके 13 का लेटेस्ट एलिमिनेशन फैंस को बेहद निराश कर गया। खतरों के खिलाड़ी 13 में पिछले हफ्ते किसी भी कंटेस्टेंट को बाहर नहीं किया गया।

सीमा हैदर की लव स्टोरी पर बन रही फिल्म का थीम सॉन्ग आउट

प्यार के लिए पाकिस्तान से इंडिया आईं सीमा हैदर अब पूरे देश में जाना माना नाम बन चुकी हैं। किसी ने उनके जज्बे की तारीफ की, तो किसी ने उन्हें ट्रोल किया। बहरहाल, सीमा हैदर की लव स्टोरी को पूरी दुनिया को दिखाने की बात कही गई थी और अब यह सच होते नजर आ रहा है। 30 साल की सीमा हैदर 22 साल के सचिन मीणा से प्यार की खातिर सरहद पार चली आई थीं। यह सारी चीजें 'कराची टू नोएडा' नाम की फिल्म में दिखाया जाएगा, जिसका थीम सॉन्ग आउट हो चुका है।

100 करोड़ के पार हुआ ओएमजी 2 का कलेक्शन

अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म ओएमजी 2 ने अब 150 की ओर निशाना साधा है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भले कछुए की चाल चल रही हो, लेकिन अपना लक्ष्य भटक नहीं रही है। ओएमजी 2  के सामने सनी देओल की बंपर हिट बन चुकी गदर 2 मुकाबले में खड़ी है। बॉक्स ऑफिस पर गदर 2 हर एक फिल्म को कड़ी चुनौती दे रही है और किसी की दाल गलने नहीं दे रही है। हालांकि, इस तूफान के बीच ओएमजी 2  सहमने की बजाय संभलकर चल रही है और आगे बढ़ती जा रही है।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement