Amitabh Bachchan ने शेयर किया चेहरे का नया प्रोमो, बताया- किताबें और चेहरे पढ़ने में क्या फर्क होता है?
नई दिल्ली, NOI: अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की फ़िल्म चेहरे 27 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है। अमिताभ ने फ़िल्म का नया डायलॉग प्रोमो शेयर किया है, जिसमें बिग बी और इमरान के किरदार दिलचस्प शायरी करते नज़र आ रहे हैं। प्रोमो शेयर करने के साथ अमिताभ ने किताबें पढ़ने और चेहरे पढ़ने के बीच के फर्क को रेखांकित किया।
अमिताभ ने लिखा- किताब बढ़ने में और चेहरे पढ़ने में सिर्फ़ इसी बात का फर्क है कि किताब पढ़ने से असलियत पता चलती है और चेहरे पढ़ने से असली रूप। चेहरे का निर्देशन रूमी जाफरी ने किया है। फ़िल्म में अमिताभ, इमरान के अलावा रिया चक्रवर्ती, क्रिस्टल डिसूज़ा, अन्नू कपूर, रघुबीर यादव और धृतिमान चटर्जी जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे।
बता दें, चेहरे पहले अप्रैल में रिलीज़ होने वाली थी, मगर कोरोना वायरस महामारी की वजह से थिएटर्स बंद हो गये और फ़िल्म की रिलीज़ स्थगित कर दी गयी। प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने फ़िल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ करने के बजाय इसे सिनेमाघरों में ही उतारने का फ़ैसला किया, चाहे इसके लिए इंतज़ार करना पड़े।
दूसरी लहर का प्रकोप थमने के बाद चेहरे दूसरी बॉलीवुड फ़िल्म है, जिसे सिनेमाघरों में रिलीज़ करने का एलान किया गया है। इससे पहले अक्षय कुमार की फ़िल्म वेलबॉटम 19 अगस्त को रिलीज़ हो रही है। अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी पहली बार इस फ़िल्म के ज़रिए बड़े-पर्दे पर आमने-सामने नज़र आने वाले हैं। वहीं, रिया चक्रवर्ती की भी यह सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस के बाद यह पहली रिलीज़ होगी।
दर्शक पूरे दो साल बाद बिग बी को इस फ़िल्म के ज़रिए बड़े पर्दे पर देखेंगे। सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली अमिताभ की आख़िरी फ़िल्म बदला है, जो 2019 में आयी थी। यह भी एक थ्रिलर फ़िल्म थी, जो स्पेनिश भाषा की फ़िल्म द इनविज़िबल गेस्ट का रीमेक थी। 2020 में अमिताभ और आयुष्मान खुराना की गुलाबो सिताबो अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई थी।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments