Dream Girl 2 Advance Booking: रिलीज से पहले ड्रीम गर्ल 2 का धमाका, एडवांस बुकिंग कलेक्शन में 'पूजा' की चांदी
अब फिल्म की एडवांस बुकिंग भी काफी अच्छी हो रही है, जिसके बाद ये उम्मीद की जा रही है कि एकता कपूर की ये फिल्म डबल डिजिट में ओपनिंग करेगी। 'ड्रीम गर्ल 2' ने एडवांस बुकिंग से कितनी कमाई की है, यहां पर पढ़ें पूरी रिपोर्ट।
एडवांस बुकिंग में 'ड्रीम गर्ल 2' ने कर ली इतनी कमाई
ट्रेलर के पॉजिटिव रिस्पांस का साफ असर 'ड्रीम गर्ल 2' की एडवांस बुकिंग पर देखने को मिल रहा है। आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे भी अपनी रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म को प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। सैनिलिक.कॉम की रिपोर्ट्स की मानें तो 'ड्रीम गर्ल-2' की 23 तारीख तक 52546 टिकट बिक चुकी हैं।

एडवांस बुकिंग की आज की टिकट सोल्ड होना अभी बाकी है। 'ड्रीम गर्ल' की एडवांस बुकिंग में अब तक का टोटल कलेक्शन 1.19 करोड़ के करीब हुआ है। जहां नेशनल कैपिटल में फिल्म ने टोटल 44.69, और रीजन NCR यानी कि दिल्ली, नोएडा सहित कई शहरों में इसने 75.06 लाख की टोटल कमाई की है।
25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी 'ड्रीम गर्ल 2'
आयुष्मान खुराना की फिल्म के एडवांस बुकिंग कलेक्शन का NCR के अलावा मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता और अहमदाबाद में काफी अच्छा रिस्पॉन्स है।
एकता कपूर के बालाजी प्रोडक्शन के बैनर तले बनी ये फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में आयुष्मान और अनन्या के अलावा अनु कपूर, राजपाल यादव, विजय राज, अभिषेक बनर्जी और परेश रावल जैसे कलाकार अहम भूमिका में नजर आएंगे।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.






0 Comments
No Comments