विधायक उमेश मलिक की गाड़ी पर पथराव और कालिख फेंकने की घटना ने खड़ा किया सियासी तूफान
मुजफ्फरनगर, NOI : सिसौली में बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक की गाड़ी पर पथराव और कालिख फेंकने की घटना ने सियासी तूफान खड़ा कर दिया है। नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। भाकियू अध्यक्ष चौ. नरेश टिकैत और विधायक उमेश मलिक ने एक दूसरे पर कटाक्ष करते हुए आरोप लगाए हैं। केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान भी भाकियू पर हमलावर हुए हैं। इंटरनेट मीडिया पर भी एक दूसरे पर तीखे प्रहार किए जा रहे हैं।
समझौते को तैयार, लेकिन कमजोर नहीं : नरेश टिकैत
भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. नरेश टिकैत ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान का यह कहना है कि खून हममें भी वही है, देख लेंगे शोभा नहीं देता। विधायक पर हमले के मामले में समझौते को तैयार हैं, लेकिन इसका यह अर्थ नहीं कि कमजोर हैं। यदि सिसौली के बच्चों की गिरफ्तारी हुई तो वह भी गिरफ्तारी देंगे। उन्होंने कहा कि बुढ़ाना विधायक को यह सोचना चाहिए था कि किस माहौल में कहां जा रहे हैं। यदि आना ही था तो बताकर आते। जनता अब भाजपा के खिलाफ हैं। विधायक पर हमला गलत है, लेकिन सुरक्षाकर्मी क्या कर रहे थे। चौ. टिकैत ने विधायक पर भीड़ को उकसाने का आरोप भी लगाया। साथ ही कहा कि विधायक उमेश मलिक की संपत्ति की जांच होनी चाहिए। भाकियू की ओर से भी मुकदमे लिखवाए जाएंगे। पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो आंदोलन होंगे। टोल फ्री कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम आयोजकों पर भी मुकदमा होना चाहिए।
अब यूनियन की गुंड़ागर्दी नहीं चलेगी : उमेश मलिक
बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि सिसौली प्रकरण के बाद वहां के लोग टिकैत साहब के साथ नहीं हैं। भौराकलां थाने में सिसौली के कुछ लोग पलायन की बात कर रहे थे। यह सब यूनियन की गुंड़ागर्दी के चलते है। सर्राफा बाजार से 1.50 लाख रुपये वापस लेने का काम हुआ, व्यापारियों को प्रताडि़त किया गया। अब पीडि़त खड़े हो गए हैं। विधायक उमेश मलिक ने आरोप लगाया कि सिर पर हरी टोपी लगाकर व्यापारियों से अभद्रता की गई। वह क्या सिसौली में जाने से रोकेंगे, उनके लिए शहर और गांवों में जाना मुश्किल हो जाएगा। आरोप लगाया कि यूनियन के नाम पर गुंड़े पैदा कर रखे हैं। वह गलत काम करते हैं और अन्नदाता का नाम देकर बचाने का कार्य किया जाता है। अब यूनियन की गुंड़ागर्दी नहीं कानून का राज चलेगा। आरोपितों पर कार्रवाई होगी। कहा कि हमलावरों की भीड़ में चौ. नरेश टिकैत के भाई नरेंद्र टिकैत भी शामिल थे।
सिसौली जाएंगे व हमलावरों पर कार्रवाई कराएंगे: संजीव बालियान
केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान ने सिसौली प्रकरण के बाद भाकियू पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जिम्मेदार को गैरजिम्मेदारीपूर्ण व्यवहार नहीं करना चाहिए। घटना के बाद मन सीधे सिसौली जाने का था, लेकिन संवैधानिक पद पर होने के चलते कदम पीछे खींच लिए गए। सिसौली फिर जाएंगे और आरोपितों पर कार्रवाई भी कराएंगे। एसएसपी से इस बारे में स्पष्ट कर दिया गया है। डा. बालियान ने कहा कि वर्ष 2013 में जब बच्चों को दंगों में फंसाया गया और उनके खिलाफ मुकदमे हुए तब जिम्मेदार कहां थे।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments