Salaar Advance Booking Collection: प्रभास की डूबती नैया को पार लगाएगी 'सालार'?, एडवांस बुकिंग में छापे करोड़ों
ये फिल्म जवान के बाद सितंबर एंड में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हालांकि, विदेशों में फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। प्रभास की फिल्म ने USA में अब तक करोड़ों की कमाई कर ली है।
USA में 'सालार' ने एडवांस बुकिंग से कमाए इतने करोड़
28 सितंबर को पैन इंडिया रिलीज होने वाली प्रभास और श्रुति हासन स्टारर फिल्म 'सालार' की एडवांस बुकिंग USA सहित विदेशों में शुरू हो चुकी है। ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजय बालन ने हाल ही में अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर प्रशांत नील के निर्देशन में बनी फिल्म 'सालार पार्ट 1: सीजफायर' की एडवांस बुकिंग टिकट और उससे हुई कमाई को लेकर अपडेट शेयर की है।
उनके ट्वीट के मुताबिक पैन वर्ल्ड स्टार प्रभास की सालार ने यूएसए बॉक्स ऑफिस पर 400 के डॉलर के मार्क को छू लिया है। उनकी फिल्म ने अब तक तक 418, 731 यानी कि इंडियन आंकड़ों के मुताबिक 3.46 करोड़ की कमाई एडवांस बुकिंग से ही कर ली है। एडवांस बुकिंग को देखते हुए ये उम्मीद की प्रभास के करियर की डूबती नैया को उबारने में मददगार साबित हो सकती है।
अब तक USA में बुक हुए 'सालार' के इतने शो
शनिवार तक सालार की 11639 बिकी थी। रविवार को ये आंकड़ा बढ़ गया और अब तक USA में फिल्म 337 लोकेशन में अब तक 14619 टिकट बिक चुकी हैं। प्रभास की इस मेगा बजट फिल्म के अब तक 1012 शो बुक हो चुके हैं।
आपको बता दें कि प्रभास की फिल्म सालार ओरिजिनली तेलुगु भाषा में बनी हुई एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें उनके और श्रुति हासन के अलावा पृथ्वीराज सुकुमार, जगपति बाबू, टीनू आनंद, श्रिया रेड्डी सहित कई बड़े सितारे नजर आने वाले हैं। इस फिल्म से पहले निर्देशक प्रशांत नील ने यश के साथ KGF 1 और केजीएफ 2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments