ग्रेटर नोएडा, NOI :  शिक्षा का अधिकार के तहत गरीब परिवार के छात्रों को प्रवेश देने में स्कूलों के द्वारा आनाकानी की जा रही है। बेसिक शिक्षा विभाग ने 17 स्कूलों को नोटिस जारी किया है। स्कूलों को 18 अगस्त को बेसिक शिक्षा विभाग में उपस्थित रहने का निर्देश दिया है। स्कूलों से पूछा जाएगा कि उन्होंने छात्रों को प्रवेश क्यों नहीं दिया। गरीब परिवार के छात्रों का प्रवेश शिक्षा का अधिकार के तहत निजी स्कूलों में कराया जाता है। आनलाइन लाटरी निकाल कर 3,868 छात्रों को स्कूलों का आवंटन किया गया है। छात्रों के स्वजन को आवंटन पत्र भी जारी किया गया है, लेकिन ज्यादातर स्कूल प्रबंधन छात्रों को प्रवेश नहीं दे रहे हैं।

प्रवेश के लिए छात्रों के अभिभावक स्कूल व जिला बेसिक शिक्षा विभाग का चक्कर रहे हैं। कई स्कूल तो शिक्षा का अधिकार के तहत प्रवेश लेने के लिए आने वाले अध्यापकों को गेट से ही वापस लौटा देते हैं। स्कूलों की लगातार आने वाली शिकायतों के बाद 17 स्कूलों को नोटिस जारी हुआ है।

इन स्कूलों को जारी हुआ नोटिस

जेवर स्थित हैप्पी चिल्ड्रन एकेडमी, ग्रेनो वेस्ट स्थित फ्लोरेंस इंटरनेशनल, नोएडा स्थित स्टेप बाई स्टेप, सेक्टर डेल्टा तीन स्थित केवी वर्ल्ड, सेक्टर ईटा वन स्थित लिटिल स्टार, नॉलेज पार्क पांच स्थित दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, ईकोटेक वन स्थित एचएल इंटरनेशनल स्कूल, बरौला स्थित द एसडी विद्या स्कूल, सेक्टर स्वर्णनगरी स्थित जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल, सेक्टर ईटा दो स्थित ग्रेड्स इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर सिग्मा वन स्थित होली पब्लिक स्कूल, सेक्टर-21 नोएडा स्थित बाल भारती पब्लिक स्कूल, छपरौली खादर स्थित शांति इंटरनेशनल पीजेएच स्कूल, सेक्टर-105 नोएडा स्थित फॉच्यरून वर्ल्ड स्कूल, सेक्टर ओमेगा दो स्थित ग्रेटर वैली स्कूल, सादोपुर की झाल स्थित ब्लू डायमंड पब्लिक स्कूल और सेक्टर-19 नोएडा स्थित मैरीगोल्ड पब्लिक स्कूल।

जो स्कूल शिक्षा का अधिकार के तहत छात्रों को प्रवेश नहीं दे रहे हैं उन्हें नोटिस जारी किया गया है। 18 अगस्त को उनसे वार्ता की जाएगी। यदि वह प्रवेश नहीं देंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।

-धर्मेंद्र सक्सेना, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement