IND vs PAK: भारत के खिलाफ प्लेइंग 11 से बाहर हो सकता है ये खिलाड़ी, इंजरी ने बढ़ाई पाकिस्तान की टेंशन
IND vs PAK: एशिया कप 2023 में सुपर 4 राउंड की शुरुआत हो चुकी है। राउंड का पहला मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने बांग्लादेश को बड़ी आसानी से हरा दिया। पाकिस्तान को अपना अगला मुकाबला टीम इंडिया के खिलाफ 10 सितंबर को खेलना है। इस मैच से पहले पाकिस्तान की टीम एक बड़ा झटका लग सकता है। आपको बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान के एक स्टार खिलाड़ी को इंजरी आई है। जिसके कारण ये खिलाड़ी टीम इंडिया के खिलाफ होने वाले मैच से बाहर हो सकता है।
पाकिस्तान की टेंशन बढ़ी
सुपर 4 राउंड ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज नसीम शाह को फील्डिंग के दौरान इंजरी आई थी। जिसके कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था। हालांकि मैच के 11वें ओवर में वह फील्ड पर वापस आ गए और उन्होंने कुछ ओवर गेंदबाजी भी की, लेकिन इस साल वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए सभी टीमें अपने खिलाड़ियों को फिट रखना चाहती है। ऐसे में टीम इंडिया के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में नसीम शाह को टीम मैनेजमेंट रेस्ट दे सकती है।
इस कारण भी मिल सकता है रेस्ट
भारत के खिलाफ होने वाले मैच में पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज नसीम शाह को रेस्ट दिया जा सकता है। पाकिस्तान ने एशिया कप के सुपर 4 में अपने पहले मैच को जीत लिया है। वहीं उनकी टीम गेंदबाजी में काफी कमाल का प्रदर्शन कर रही है। ऐसे में पाकिस्तानी टीम मैनेजमेंट टीम इंडिया के खिलाफ अपने एक गेंदबाज को रेस्ट दे सकती है। ताकि आने वाले मैचों में उनका पेस अटैक पूरी तरह से फिट और फ्रेश रहे। उनकी जगह इस मैच में मोहम्मद वसीम को मौका दिया जा सकता है। नसीम की इंजरी को लेकर अभी तक कोई अपडेट पीसीबी की तरफ से नहीं दिया गया है।
एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम
बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम उल हक, सलमान आगा, इफ्तिखार अहमद, तैयब ताहिर, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ , मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह और शाहीन अफरीदी
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments