HBD Shubman Gill: शुभमन गिल ने 24 की उम्र में किए ये बड़े कारनामे, बनाए कई रिकॉर्ड
शुभमन गिल के कुछ शानदार रिकॉर्ड
शुभमन गिल ने साल 2019 टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था। गिल ने इस दौरान कई बड़े कारनामे किए हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। आपको बता दें कि गिल ने तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ा है। उनके अलावा भारत के सिर्फ चार ही खिलाड़ी (सुरेश रैना, रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली) ऐसा कर सके हैं। उन्होंने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में सात शतक लगा दिए हैं। गिल ODI में सबसे तेज 1000 रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं। इस साल गिल ने वनडे क्रिकेट में कुल 827 रन बनाए हैं, वह इस साल वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। गिल ने वनडे में इसी साल एक दोहरा शतक भी लगाया। अब तक भारत के पांच ही बल्लेबाज ये कमाल कर सके हैं।
गिल का इंटरनेशनल करियर
शुभमन गिल के इंटनेशनल करियर पर एक नजर डालें तो उन्होंने भारत के लिए 18 टेस्ट, 29 वनडे और 11 टी20 खेले हैं। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 32.2 की औसत से 966 रन, वनडे में 63.08 की औसत से 1514 रन और टी20 इंटरनेशनल में 30.4 की औसत से 304 रन बनाए हैं। गिल वनडे का औसत काफी कमाल का है। उन्होंने इस फॉर्मेट में चार शतक और एक अर्धशतक जड़ा है। फैंस को उम्मीद होगी कि गिल टेस्ट और टी20 में भी आने वाले सालों में अपने स्टेट्स में सुधार करेंगे। गिल आईसीसी की वनडे रैंकिंग में इस वक्त तीसरे स्थान पर हैं।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments