करीब 48 घंटे पहले रॉयटर्स की ओर खबर आई थी कि दिल्ली के मंडपम में जी20 बैठक के लिए आए विदेशी मेहमानों के आयोजित किए गए डिनर में मुकेश अंबानी और गौतम अडानी समेत देश के 500 कारोबारी शितकत करेंगे. इस पर सरकार की ओर से स्पष्टीकरण सामने आया है.

हाल की मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि देश के बिजनेस लीडर्स को भारत मंडपम में आयोजित जी20 ‘स्पेशल डिनर’ के लिए इनवाइट दिया गया है. इस खबर को पीआईबी फैक्ट चेक की ओर से मिसलीड और फेक बताया गया है. सरकार के पीआईबी फैक्ट चेक की ओर से किए गए खुलासे के अनुसार किसी भी बिजनेस लीडर को डिनर में इनवाइट नहीं किया गया है. यह खबर पूरी तरह से फेक है और पूरी तरह से गलत जानकारी के आधार पर है. सप्ताह की शुरुआत में, रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि मुकेश अंबानी और गौतम अडानी के साथ भारत के अमीर कारोबारी शनिवार को राजधानी में डिनर में जी20 लीडर्स के साथ शामिल होंगे.

क्या आई थी खबर?

सूत्रों के हवाले से रॉयटर्स की रिपोर्ट में कहा गया था कि इनवाइट किए गए 500 बिजनेसमैन में टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन, अरबपति कुमार मंगलम बिड़ला, भारती एयरटेल के संस्थापक-चेयरमैन सुनील मित्तल के अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज के अंबानी और अडानी ग्रुप के चेयरमैन शामिल हैं. शनिवार के डिनर से मोदी को भारत में व्यापार और निवेश के अवसरों को उजागर करने का एक और मौका मिलेगा.

पीएम मोदी ने जी20 देशों से क्या कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी 20 लीडर्स से कहा है कि भारत को ट्रेड और इंवेस्टमेंट डेस्टीनेशंस के रूप में बढ़ावा देने की मांग की है. उन्होंने जी 20 देशों से कहा है कि मौजूदा समय में भारत की ऐसा देश है जो दुनिया की जरुरतों को पूरा करने के लिए सप्लाई निर्बाध रूप से कर सकता है. भारत में वो क्षमता है जो दुनिया के लिए मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में खड़ा हो सकता है.

ये मेहमान होंगे शामिल

खास तो ये है है के पीएम नरेंद्र मोदी ने ये डिमांड ऐसे समय पर रखी है जब चीन की इकोनॉमी मंदी की ओर तेजी के साथ बढ़ रही है और अमेरिका के साथ ट्रेड वॉर चरम है. जिसकी वजह से अमेरिकी सहयोगी देश भी चीन से हाथ खींचते हुए दिखाई दे रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन, ब्रिटिश प्रधान मंत्री ऋषि सुनक, सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान, कनाडाई प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो और जापानी प्रधान मंत्री फुमियो किशिदा के नई दिल्ली में समिट का हिस्सा होंगे.

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement