कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों यूरोप दौरे पर हैं. इस बीच भारत में जी20 शिखर सम्मेलन होने जा रहा है. बेल्जियम में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता ने कहा कि जी20 बहुत जरूरी है और भारत इसका सम्मेलन आयोजित कर रहा है, यह बहुत अच्छी बात है. इस दौरान राहुल ने जी-20 डिनर में विपक्षी नेताओं को न्योता देने के मुद्दे पर भी जवाब दिया.
लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को डिनर की दावत नहीं दी गई है. इसपर राहुल गांधी ने कहा कि अगर उन्होंने विपक्ष के नेता को नहीं बुलाया है तो इससे दिखता है कि उन्हें एलओपी की कितनी परवाह है. आखिर वे ऐसा क्यों करते हैं? उन्हें ऐसा करने की जरूरत क्यों पड़ती है? ऐसा करने से पहले वे क्या सोचते होंगे? इसका मतलब है कि वे (सरकार) भारत की 60 फीसदी आबादी के नेताओं को वैल्यू नहीं देते.

राहुल गांधी सेसवाल किया गया कि इस समय जब भारत में G 20 समिट चल रहा है और ज्यादातर यूरोपियन लीडर भारत में हैं, उनकी पीएम और सरकारी अधिकारियों से मुलाकात होगी, क्या आपको लगता है कि हिंदू नेशनलिज्म को फ्रीपास दे रहे हैं. इस सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि G 20 एक महत्वपूर्ण चर्चा है. ये अच्छी बात है कि इंडिया ये समिट होस्ट कर रहा है. निश्चित तौर पर इंडिया में कुछ मुद्दे हैं जो हमने उठाए हैं लेकिन मुझे नहीं लगता कि ये कहना कि वो फ्रीपास दे रहे हैं ये सही नहीं है.

वहीं,रूस यूक्रेन युद्ध पर एक सवाल के जवाब में राहुल ने केंद्र सरकार के स्टैंड पर सहमति जताई. उन्होंने कहा कि हमारी रूस के साथ हमारे संबंध हैं. उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि इस मुद्दे पर विपक्ष की राय सरकार से अलग है.’

कश्मीर में होनी चाहिए शांति, राहुल बोले- मुझे किया गया ट्रैक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर कहा कि शांति होनी चाहिए. उन्होंने कथित रूप से देश में बढ़ रही हिंसा पर बात की. कहा कि सिर्फ अल्पसंख्यक ही नहीं दलित, आदिवासियों पर भी हमले हो रहे हैं. राहुल गांधी ने एक बार संस्थाओं और लोकतंत्र पर कथित हमले का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से इन संस्थानों का इस्तेमाल किया जा रहा है वह बहुत ही गंभीर है. विपक्षी नेताओं की फोन टेपिंग मामले पर भी उन्होंने बात की और कहा कि इसपर ज्यादा जानकारी तो नहीं है लेकिन ‘हां मुझे ट्रैक किया गया था.’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रूस-यूक्रेन युद्ध के अलावा चीन मुद्दे पर भी बात की. उन्होंने कहा कि चीन ने उत्पादन के क्षेत्र में बड़ा काम किया है. बकौल राहुल भारत की तरफ से ऐसी कोई योजना नहीं दिखती. राहुल ने कहा कि चीन ने बिना राजनीतिक स्वतंत्रता के लोगों को समृद्ध कर दिया.


0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement