Bihar PFI Case : पीएफआई का राज्य सचिव चकिया से गिरफ्तार, ATS और NIA की टीमों को कई दिनों से थी तलाश
वह जब मछली खरीदकर वापस लौट रहा था तभी गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस (Bihar Police) ने उसे सुभाष चौक के निकट से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ कर रही पुलिस
जानकारी के अनुसार, रियाज मारूफ (Riaz Maroof) को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उसे गुप्त स्थान पर रखकर पूछताछ कर रही है।
वहीं, पुलिस की ओर से रियाज को गिरफ्तार किए जाने की सूचना एनआईए (NIA) और एटीएस (ATS) को भी दे दी गई है। बता दें कि एनआईए की टीम ने कई बार रियाज मारूफ (Riaz Maroof) की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की थी, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली थी।
फरार रियाज अक्सर आता था अपने घर
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बताया जाता है कि बिहार में पीएफआई पर शिकंजा कसे जाने को लेकर शुरू हुई छापेमारी के बाद रियाज मारूफ भी फरार हो गया था।
फरारी के बावजूद रियाज अक्सर अपने घर पर रहता था, लेकिन कोई इसकी सूचना पुलिस को नहीं देता था। यहां तक कि फरारी के दौरान ही रियाज ने चुनाव कैम्पेनिंग कर चकिया नगर परिषद के वार्ड 13 से अपनी भाभी रजिया खातून को नगर पार्षद का चुनाव भी जितवाया था।
पीएफआई की जड़ें मजबूत करने की कोशिश में था
आरोप है कि फरारी के दौरान रियाज पीएफआई (PFI) को लगातार मजबूत बनाने में जुटा रहा। उसने चकिया और मेहसी के अलावा आसपास के बहुत से युवाओं को संगठन में जोड़कर उन्हें देश विरोधी गतिविधियों के लिए तैयार किया। स्थानीय एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने रियाज की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments