UP Police Transfer: बंपर तबादले से पुलिस महकमे में खलबली, 273 पुलिसकर्मी हटाए, दो साल से एक ही थाने में जमे थे
शिकायतपर्ची नहीं देने पर महिला आरक्षी निलंबित
बिजनौर एसपी ने पीड़ित के प्रार्थनापत्र पर शिकायत पर्ची नहीं देने महिला आरक्षी को निलंबित कर दिया है। शिवालकलां थाना क्षेत्र के गांव फीना निवासी पवन से 29 अगस्त को 65 हजार की एटीएम से धोखाधड़ी हुई थी। पीड़ित शिकायत लेकर शिवालाकलां थाने पहुंचा।
जनसुनवाई डेस्क पर नियुक्त महिला आरक्षी वैशाली ने प्रार्थना पत्र नहीं लिया। न ही कोई शिकायत पर्ची व टोकन दिया। शिकायत क बाद बिना कार्रवाई के भेज दिया। मामला एसपी के संज्ञान में आने पर लापरवाही पर सिपाही वैशाली को निलंबित कर दिया है।
सुनवाई नहीं होने पर यहां करें सूचित :एसपी
एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि थाने पर जनसुनवाई डेस्क स्थापित हैं । सभी थाना प्रभारियों को नीले रंग की रिसीविंग पर्ची प्रत्येक शिकायतकर्ता को देने के लिए कहा गया है। थाने पर कोई परेशानी या सुनवाई नहीं होती है तो 9454457875 नंबर पर सूचना दे सकते हैं।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments