आगरा। आगरा के फतेहाबाद कस्बा में बुधवार सुबह बिजली चोरी रोकने के लिए गई टीम पर हमला बोल दिया गया। जिसमें अवर अभियंता घायल हो गए हैं। जिन्हें अस्पताल भेजा गया है।
बुधवार सुबह लगभग पांच बजे एसडीओ मनीष कुमार, जेई राजकुमार अपनी टीम और थाना पुलिस के साथ विद्युत चोरी को रोकने के लिए रवाना हुए थे। जैसे ही बाह रोड पर स्थिति परिहार वाली गली में महेश पुत्र बदनसिंह के घर के बाहर पहुंचे तो उन्होंने एक मकान पर दो केबल पड़ी हुईं देखीं। जिसमें एक कनेक्शन वाली केबल थी तथा दूसरी केबल से बिजली की चोरी कर रहे थे। टीम द्वारा वीडियो बनाते समय महेश समेत परिजनों द्वारा टीम से गाली गलौज करने लगे।

विरोध करने पर मारपीट, इंजीनियर चोटिल

टीम द्वारा विरोध करने पर बिजली विभाग की टीम के साथ मारपीट की और  सभी टीम कर्मियों के मोबाइल फोन छीन लिए गए। घटना में जेई को चोटें आईं हैं। टीम ने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई। दबंगों ने दोबारा से चेकिंग करने के लिए आने पर जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने घायल जेई को अस्पताल में भेजा है।

टीम में उपखंड विद्युत अधिकारी मनीष कुमार, अवर अभियंता राजकुमार, आकाश कर्मचारी रमेश बाबू, पुष्पेंद्र, जितेंद्र, चंन्द्रपाल,अशोक, रामनरेश तथा फतेहाबाद पुलिस थी।

Agra News: बिजली चोरी पकड़ने गई टीम काे पीटा, मारपीट में जेई घायल, कर्मचारियों को जान बचाने के पड़े लाले

पुलिस बनी रही तमाशबीन

विद्युत विभाग की टीम ने आरोप लगाते हुए बताया कि थाना फतेहाबाद से विद्युत चोरी को रोकने के लिए जाते समय एक उपनिरीक्षक तथा चार सिपाहियों को सुरक्षा की दृष्टि से लेकर साथ गए थे। लेकिन जिस समय हमारे साथ दबंग परिवार मारपीट कर रहे थे, पुलिसवाले दूर जाकर खडे़ हो कर तमाशा देखने लगे। उन्होंने कुछ भी नहीं बोला और एसडीओ ने भी जब कहा तब भी कुछ नहीं बोले। भागकर लोगों ने अपनी जान बचाई।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement