Ayushman Bhav Campaign: झारखंड में भी होगी ‘आयुष्मान भव’ की शुरुआत, लाखों लोगों का अब मुफ्त में होगा इलाज
राष्ट्रपति ऑनलाइन करेंगी कार्यक्रम का शुभारंभ
राष्ट्रपति द्वारा इस अभियान के ऑनलाइन शुभारंभ किए जाने तथा उनके संबोधन के बाद राज्य स्तर पर कार्यक्रम होगा।
स्वास्थ्य विभाग ने इस अभियान के संचालन को लेकर सभी जिलों के सिविल सर्जनों के लिए निर्देश जारी किए हैं। मंगलवार को इसे लेकर आरसीएच, नामकुम में बैठक भी की गई।
बुधवार को होनेवाले कार्यक्रम में सांकेतिक रूप से पांच निक्षय मित्र, पांच रक्तदाताओं व दो हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों को पुरस्कृत किया जाएगा। वहां मौजूद लोग भी अंगदान की शपथ लेंगे।
आयुष्मान भव अभियान की बात करें, तो मुख्य रूप से यह अभियान 17 सितंबर को प्रधानमंऋी मोदी के जन्म दिन के अवसर पर किया जाएगा।
आयोजित होंगे ये कार्यक्रम
आयुष्मान आपके द्वार: 17 सितंबर से शुरू होनेवाले इस कार्यक्रम के तहत छुटे हुए सभी योग्य लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा।
आयुष्मान मेला: 17 सितंबर से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर साप्ताहिक आयुष्मान मेला आयोजित किया जाएगा। इसमें स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी लोगों को दी जाएगी तथा रक्तचाप, मधुमेह, कैंसर आदि की स्क्रीनिंग की जाएगी। साथ ही मेडिकल कालेजों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों को विशेषज्ञ चिकित्सकों के माध्यम से इलाज की सुविधा प्रदान की जाएगी।
आयुष्मान सभा: दो अक्टूबर को सभी ग्राम पंचायतों एवं वार्डों में आयुष्मान सभा का आयोजन किया जाएगा। इसमें आयुष्मान कार्ड, आभा हेल्थ कार्ड, सिकल सेल एनीमिया आदि को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा।
इस अवसर पर आयुष्मान ग्राम पंचायत और आयुष्मान वार्ड की घोषणा की जाएगी। आयुष्मान ग्राम पंचायत और आयुष्मान वार्ड का चयन स्वास्थ्य संकेतकों के आधार पर किया जाएगा, जिनमें क्षय और कुष्ठ रोग से मुक्ति जैसे संकेतक सम्मिलित हैं।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.






0 Comments
No Comments