पीएम मोदी कल देंगे मध्य प्रदेश को बड़ी सौगात, 50 हजार करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
दोनों राज्यों में साल के आखिर में विधानसभा चुनाव
बता दें कि दोनों राज्यों में साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड की अत्याधुनिक बीना रिफाइनरी को लगभग 49,000 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा। यह रिफाइनरी लगभग 1,200 केटीपीए (किलो-टन प्रति वर्ष) एथिलीन और प्रोपलीन का उत्पादन करेगी। यह कपड़ा, पैकेजिंग और फार्मा जैसे विभिन्न क्षेत्रों के लिए महत्वपूर्ण है।
बयान में कहा गया है कि मध्य प्रदेश में नई परियोजनाएं राज्य में औद्योगिक विकास को एक गति देंगी।
नए रोजगार पैदा होंगे
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इससे देश की आयात निर्भरता कम होगी और प्रधानमंत्री के 'आत्मनिर्भर भारत' की सोच को पूरा करने की दिशा में एक कदम होगा। यह मेगा प्रोजेक्ट रोजगार के अवसर भी पैदा करेगा और पेट्रोलियम क्षेत्र में डाउनस्ट्रीम उद्योगों के विकास को बढ़ावा देगा।
10 परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे पीएम
मध्य प्रदेश में कार्यक्रम के दौरान, पीएम मोदी 10 परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। इसमें नर्मदापुरम जिले में बिजली और नवीकरणीय ऊर्जा विनिर्माण क्षेत्र, इंदौर में दो आईटी पार्क, रतलाम में एक मेगा औद्योगिक पार्क और पूरे मध्य प्रदेश में छह नए औद्योगिक क्षेत्र शामिल हैं।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments