PM Modi in MP Live: विकास के नए आयाम लिखेगा बीना, पीएम पीएम बोले- पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स बनेगा इसका जरिया
पीएम मोदी बोले- बुंदेलखंड की धरती पर आना अच्छा लगता है
पीएम मोदी ने कई परियोजनाओं की आधारशिला रखने के बाद कहा कि मैं सीएम शिवराज सिंह का सबसे पहले धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने बीना के लोगों के बीच जाने का मुझे न्यौता दिया। उन्होंने कहा बुंदेलखंड की धरती पर आना मुझे अच्छा लगता है।
पीएम ने कहा कि आज बीना पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स की आधारशिला मेक इन इंडिया को नई गति देगा।
पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स की आधारशिला रखी
पीएम मोदी ने बीना के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स की आधारशिला रखी। इससे पहले, पीएम मोदी के बीना पहुंचने पर उनकी अगवानी हेलीपेड पर मिनिस्टर इन वेटिंग नगरीय विकास और आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने की।
10 नई औद्योगिक परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
पीएम मोदी अपने दौरे पर मध्य प्रदेश (PM Modi in Madhya Pradesh) में 10 नई औद्योगिक परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। पीएम बीना में लोगों को संबोधित भी करेंगे, जिन्हें सुनने के लिए बड़ी मात्रा में लोग पहुंचना भी शुरू हो गए हैं। बीना के सभास्थल के रास्ते पर इसके चलते लंबा जाम भी लग गया
बीना बनेगा औद्योगिक हब
पीएम मोदी के आने से पहले राज्य के सीएम शिवराज सीएम ने आज सुबह एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया कि अब बीना क्षेत्र औद्योगिक हब बनेगा। सीएम ने कहा कि आज पीएम मोदी मध्यप्रदेश को 51 हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे, इससे राज्य में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 2 लाख से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments