MP Admissions 2021: मध्य प्रदेश में बीएड पाठ्यक्रम में दाखिले की प्रक्रिया शुरू, चेक करें पूरी अपडेट
NOI:(MP Admissions 2021) : मध्य प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में बीएड पाठ्यक्रम में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। एक आधिकारिक नोटिस के अनुसार, राज्य के सरकारी कॉलेजों में बीएड पाठ्यक्रमों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रकिया शुरू हो गई हैं। वहीं ऐसे में इच्छुक छात्र-छात्राएं एमपी बीएड प्रवेश 2021 के लिए rsk.mponline.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। वहीं सरकारी कॉलेजों में बीएड पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकरण कराने वाले छात्रों को इन पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करने के लिए एक मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की आवश्यकता होगी। इसके साथ ही छात्रों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें एमपी प्रवेश 2021 के लिए आवेदन करते समय अपने परिणाम दस्तावेज अपलोड करने होंगे। वहीं ये दस्तावेज कक्षा 10, 12 और ग्रेजुएशन के हैं। मीडिया रिपोर्ट में आधिकारिक नोटिस के मुताबिक में कहा गया है कि इस साल से प्राइवेट छात्र भी इन बीएड कोर्स में एडमिशन ले सकेंगे।
MP Admissions 2021: सरकारी कॉलेजों में बीएड पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए ऐसे करें आवेदन
बीएड प्रोगाम में दाखिले के लिए छात्र-छात्राएं ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक साइट rsk.mponline.gov.in पर जाएं। इसके बाद होमपेज पर बीएड काउंसलिंग के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद अलग-अलग टैब के साथ एक नया पेज खुलेगा। Counselling Activities पढ़ने वाले टैब पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने आवेदन पत्र खुलकर आएगा, उसे भरें और दस्तावेज अपलोड करें।इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें। इसके बाद सरकारी कॉलेजों में बी.एड पाठ्यक्रमों के लिए आपका एमपी प्रवेश 2021 फॉर्म जमा कर दिया गया है। अब भविष्य के लिए इसकी एक प्रति डाउनलोड करें और प्रिंट करें।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments