गांधी सेतु पर भाजपा सांसद सतीश दुबे की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, बॉडीगार्ड और चालक की हालत गंभीर
रात को हुई टक्कर
जीरो माइल यातायात थाना अध्यक्ष कुमार वीरेंद्र ने बताया कि संसद के विशेष सत्र में शामिल होने के लिए हाजीपुर की ओर से चलकर पटना एयरपोर्ट जा रहे सांसद सतीश चंद्र दुबे की कार और ट्रक के बीच रविवार की रात महात्मा गांधी सेतु पर टक्कर हो गई।
थाना अध्यक्ष ने बताया कि संसद के साथ उनके साला कुमार नितेश, दो अंगरक्षक गौतम मिश्रा और अविनाश कुमार तथा चालक राहुल कुमार चौधरी घायल हो गए। चालक और अंगरक्षक गंभीर रूप से घायल हैं। सभी का इलाज राजधानी स्थित मेदांता अस्पताल में चल रहा है।
दिल्ली जाने की थी तैयारी
राज्यसभा सदस्य को सीने में गंभीर चोट है। बताया जाता है कि राज्यसभा सदस्य को दिल्ली जाना था। वे अपनी इनोवा गाड़ी से पटना जा रहे थे। रात में उन्हें पटना में अवस्थित आवास पर रुकना था। सोमवार की सुबह फ्लाइट से वे दिल्ली जाने वाले थे।
राज्यसभा सदस्य के दुर्घटना में जख्मी होने की सूचना पर नरकटियागंज, बगहा और रामनगर से दर्जन भर भाजपा कार्यकर्ता पटना में पहुंच गए हैं।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments