बिहार के बाद अब झारखंड में पत्रकार पर हमला होने की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गनीमत यह रही कि उनकी जान बच गई है। यहां बात न्यूज 11 के पत्रकार मानगो निवासी अनवर शरीफ की हो रही है, जिन पर पांच युवकों ने जानलेवा हमला कर घायल कर दिया।

मुख्‍यमंत्री को भी दी गई मामले की जानकारी

पहले बदमाशों ने उनसे मोबाइल छीनने का प्रयास किया, जिसका विरोध करने उन्‍हें जमकर पीट गया। मामले की शिकायत मानगो थाना में देने पर वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया।

इसके बाद इसकी शिकायत ग्रामीण एसपी सह सिटी एसपी प्रभारी ऋषभ गर्ग से की गई। एसपी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। वहीं विभिन्न पत्रकार संगठनों ने मामले की जानकारी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दी।

बीच रास्‍ते रोककर बदमाशों ने की मारपीट

जमशेदपुर के प्रभारी सिटी एसपी ने पत्रकार संगठनों को आश्वासन दिया कि हर हाल में हमला करने वालों पर कार्रवाई होगी।

घटना कुछ यह है कि मानगो निवासी अनवर शरीफ सोमवार तड़के घर से नमाज पढ़ने के लिए गए थे। इस बीच बदमाशों ने बीच रास्‍ते रोका। मोबाइल छिनतई का प्रयास किया। विरोध पर मारपीट कर घायल कर दिया।

हमलावरों की गिरफ्तारी की उठ रही मांग

मानगो थाना में सूचना दी गई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं, वरीय अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने घटना की निंदा की है।

साथ ही हमला करने वालों की गिरफ्तारी की मांग की है। कार्रवाई नही होने पर जमशेदपुर न्यायालय में शिकायतवाद दाखिल की जाएगी। झारखंड के मुख्य न्यायाधीश को मामले की जानकारी दी जाएगी।

बिहार में पत्रकारों पर हमला

गौरतलब है कि इससे पहले बीते 18 अगस्‍त को बिहार के अररिया जिले के रानीगंज थाना अंतर्गत प्रेमनगर में हिन्दी दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार विमल कुमार यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके अलावा, बीते गुरुवार को भी लखीसराय के हलसी प्रखंड में एक पत्रकार पर बदमाशों ने जानलेवा हमला किया था।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement