ऑटो डेस्क। 2023 Audi Q5 Limited Edition को खास अपडेट के साथ 18 नवंबर को लॉन्च कर दिया गया है। इस स्पेशल लग्जरी कार को और भी स्पेशल बनाने के लिए कंपनी ने इसमें कई अपडेट किए हैं। आइये कुल 5 प्वाइंट्स में समझते हैं 2023 Audi Q5 Limited Edition में क्या है खास और इसमें कितना बदलाव किया गया है।

कीमत

 2023 Audi Q5 Limited Edition को इंडियन मार्केट में 60.72 लाख (एक्स-शोरूम) कीमत में उतारा गया है। अपने नियमित मॉडल की तुलनी में अधिक स्पेशल दिखने में लगती है।

एक्सटीरियर में हुए ये बदलाव

Audi Q5 limited edition को खास Mythos Black कलर में उतारा है। कंपनी का कहना है कि ये एक्सक्लूजिव कलर है। ब्लैक कलर की ग्रिल पर एक ऑडी की लोगो के साथ क्यू5 बैजिंग देखने को मिलती है। ऑडी लीमिटेड एडिशन में ब्लैक रूफ रेल्स और विंडो बेल्टलाइन के लिए ब्लैक फिनिश भी मिल रहा है।

लग्जरी डिजाइन

लीमिटेड एडिशन Q5 चुनने वाले ग्राहक एसयूवी के लिए विभिन्न प्रकार के सहायक उपकरण चुनने के भी हकदार होंगे, जिसमें एंट्री एलईडी ऑडी रिंग, स्टेनलेस स्टील पेडल कवर, डायनेमिक हब कैप, सिल्वर में ओआरवीएम हाउसिंग और ऑडी वाल्व कैप शामिल हैं। जो गाड़ी को और भी लग्जरी बनाएंगे।

लग्जरी फीचर्स

ऑडी सीमित संस्करण Q5 को ओकापी ब्राउन केबिन थीम और सेमी-लेदरेट अपहोल्स्ट्री में उपलब्ध करा रही है। एसयूवी में 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 10.1-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एक रिवर्सिंग कैमरा और 30 एंबिएंट लाइट मिलती है, जो पूरी गाड़ी को अंदर से और भी खूबसूरत बनाती है। एंबिएंट लाइट का मजा रात के समय सबसे अधिक आता है। इसके अलावा, फीचर्स के तर्ज के मामले में इसमें वायरलेस फोन चार्जिंग, ड्राइवर साइड के लिए मेमोरी फंक्शन के साथ पावर्ड फ्रंट सीटें, आठ एयरबैग और 19-स्पीकर 755W बैंग और ओल्फ़सेन म्यूजिक सिस्टम दिए गए हैं।

इंजन

इंजन की बात करें तो इसमें 2.0 लीटर 4S टीएफएसआई इंजन दिया गया है, जो 265 हॉर्स पावर और 370 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसका क्‍वाट्रो फोर-व्हील ड्राइव सिस्टम कठिन रास्तों पर बेहतरीन ग्रिप प्रदान करता है। यह कार महज 6.3 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 240 किलोमीटर प्रति घंटा है।


0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement