नीलगाय से टकराई Tejas Rajdhani Express; इंजन और बोगियां क्षतिग्रस्त, बाल-बाल बचे यात्री
रात में प्रयागराज पहुंची थी ट्रेन
क्षतिग्रस्त होने वाली बोगियों में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का एक कोच, अगला पावर कार, पैंट्रीकार एवं वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी की चार बोगियां हैं। इसी ट्रेन से आने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि ट्रेन रात 12.06 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंची थी। यहां से 12.12 बजे डीडीयू के लिए प्रस्थान कर गई।
ट्रेन प्रयागराज से करीब 40 किमी आगे पहुंची होगी कि कोच में तेज आवाज आने लगी। यात्री भयभीत हो गए। आवाज के साथ ट्रेन की गति पर भी तेजी से ब्रेक लग गया और थोड़ी दूर चलकर ट्रेन रूक गई। घटना लगभग 12.30 बजे की है। ट्रेन (Bihar Train Accident) उस समय मेजा रोड-उंचाडीह के बीच खड़ी हो गई।
किसी तरह ए इंजन को किया गया ठीक
ट्रेन के लोको पायलट व अन्य रेलकर्मियों ने इंजन की पूरी तरह जांच की। एक नीलगाय को ट्रेन के इंजन के नीचे देखा गया। इंजन क्षतिग्रस्त हो गया था। लोको पायलट ने इसकी सूचना कंट्रोल को दे दी। इसके बाद इंजन व आगे की बोगियों में फंसे जानवर के टुकड़े को हटाया गया।
जानवर के टकराने से इंजन के टैंक में रखा लीटर ऑइल भी रेलवे ट्रैक पर बहने लगा। किसी तरह तेल के रिसाव को कम करने की कोशिश की गई, परंतु सफलता नहीं मिली। किसी तरह इंजन को 1.36 बजे दुरुस्त किया गया।
ट्रेन को 130 के बजाय 60 किमी प्रतिघंटे की स्पीड से डीडीयू तक लाया गया। डीडीयू तक ट्रेन दो घंटे विलंब हो गई थी। पटना जंक्शन (Bihar News) पर यह 3.20 घंटे विलंब से चलते हुए आठ बजे सुबह पहुंची। इस घटना की पूरी रिपोट अधिकारियों को सौंप दी गई है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments