PM मोदी करेंगे पूर्वांचल के पहले क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास, डिजाइन में दिखेंगे शिव स्वरूप; देखें PHOTOS
बेलपत्र की तरह डिजाइन किया जाएगा प्रवेशद्वार
प्रवेश द्वार भोलेशंकर को अत्यंत प्रिय बेलपत्र की तरह डिजाइन किया जाएगा। स्टेडियम का बाहरी हिस्सा गंगा घाट की सीढ़ियों के आकार का दिखेगा। स्टेडियम के लिए प्रदेश सरकार ने 121 करोड़ रुपये में किसानों से 30.60 एकड़ जमीन खरीदी है। इस जमीन पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) 330 करोड़ रुपये की लागत से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनाएगा।
30 हजार लोगों के बैठने की होगी व्यवस्था
स्टेडियम में सात पिच होंगी। यहां डे-नाइट मैच भी कराए जा सकेंगे। आधुनिक सुविधाओं से लैस स्टेडियम में बारिश का पानी निकलने के विशेष इंतजाम होंगे। यहां एक साथ 30,000 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। स्टेडियम को 30 महीने में तैयार कर लिया जाएगा।
शिलान्यास कार्यक्रम में सचिन, गावस्कर भी होंगे शामिल
शिलान्यास समारोह में सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री जैसे दिग्गज क्रिकेटर भी उपस्थित रहेंगे। बीसीसीआइ अध्यक्ष रोजर बिन्नी, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ल, सचिव जय शाह भी आएंगे। जमीन के चयन से लेकर शिलान्यास की तैयारियों को लेकर राजीव शुक्ल और जय शाह एक वर्ष में छह बार वाराणसी आ चुके हैं।
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी वाराणसी आ सकते हैं। स्थानीय क्रिकेटरों और खिलाड़ियों को भी शिलान्यास समारोह में आमंत्रित किया जाएगा। बीसीसीआइ की टीम 21 सितंबर को ही वाराणसी आ जाएगी।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments