Gadar 2 Box Office Collection Day 41: सनी देओल की फिल्म रिलीज के एक महीने बाद भी बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है। आजकल फिल्में दो हफ्ते से ज्यादा थिएटर्स में टिक नहीं पाती। ऐसे में गदर 2 हटने का नाम नहीं ले रही है, जबकि मुकाबले में जवान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म उतर चुकी है।

सनी देओल और अमीषा पटेल की गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर खाता ही 40 करोड़ के साथ खोला था। इसके बाद महज तीन दिनों में फिल्म ने 134.88 करोड़ कमा लिए। वहीं, पहला हफ्ता खत्म होते- होते बिजनेस 200 करोड़ क्लब में पहुंच गया।

जवान और पठान से टक्कर

गदर 2 ने दूसरे हफ्ते में एक और बाजी मारी। फिल्म का बिजनेस महज 14 दिनों में 400 करोड़ के पार पहुंच गया। इसके बाद तीसरे हफ्ते में कलेक्शन बढ़कर 500 करोड़ के करीब पहुंच गया। अब फिल्म टॉप 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है और दूसरे पायदान पर बनी हुई है। हालांकि, गदर 2 पहले नंबर पर बैठी पठान और तीसरे नंबर पर पहुंच चुकी जवान से जबरदस्त मुकाबला कर रही है।

फिल्म का बिजनेस

गदर 2 का लाइफ टाइम कलेक्शन 520 करोड़ के पार पहुंच चुका है। अब बॉक्स ऑफिस पर बिजनेस की रफ्तार भी मंद पड़ गई है। फिर भी गदर 2 कुछ न कुछ कमा ले रही है। फिल्म के लेटेस्ट बिजनेस की बात करें तो सोमवार यानी 18 सितंबर को गदर 2 ने 35 लाख कमाए। वहीं, मंगलवार को 45 लाख का बिजनेस किया।

बुधवार को कैसा रहा बिजनेस

अब बुधवार (20 सितंबर) के कलेक्शन की ओर नजर डाले तो Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार ,गदर 2 ने लगभग 35 लाख का बिजनेस किया है। इसके साथ ही गदर 2 रिलीज के 41 दिनों में डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 521.15 करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया है।

  • 1 दिन- 40.10 करोड़

  • 2 दिन- 43.08 करोड़

  • 3 दिन- 51.70 करोड़

  • 4 दिन- 38.70 करोड़

  • 5 दिन- 55.40 करोड़

  • 6 दिन- 32.37 करोड़

  • 7 दिन- 23.28 करोड़

  • 8 दिन- 20.50 करोड़

  • 9 दिन- 31.07 करोड़

  • 10 दिन-38.90 करोड़

  • 11 दिन-13.50 करोड़

  • 12 दिन-12.10 करोड़

  • 13 दिन-10.00 करोड़

  • 14 दिन- 8.40 करोड़

  • 15 दिन- 7.10 करोड़

  • 16 दिन-13.75 करोड़

  • 17 दिन-16.10 करोड़

  • 18 दिन- 4.60 करोड़

  • 19 दिन- 5.10 करोड़

  • 20 दिन- 8.60 करोड़

  • 21 दिन- 8.10 करोड़

  • 22 दिन- 5.20 करोड़

  • 23 दिन- 5.72 करोड़

  • 24 दिन- 7.80 करोड़

  • 25 दिन- 2.50 करोड़

  • 26 दिन- 2.50 करोड़

  • 27 दिन- 2.75 करोड़

  • 28 दिन- 1.08 करोड़

  • 29 दिन- 1.05 करोड़

  • 30 दिन- 1.85 करोड़

  • 31 दिन- 2.13 करोड़

  • 32 दिन- 0.55 करोड़

  • 33 दिन- 0.50 करोड़

  • 34 दिन- 0.35 करोड़

  • 35 दिन- 0.50 करोड़

  • 36 दिन- 0.55 करोड़

  • 37 दिन- 0.95 करोड़

  • 38 दिन- 1.22 करोड़

  • 39 दिन- 0.35 करोड़

  • 40 दिन- 0.45 करोड़

  • 41 दिन- 0.35 करोड़





0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement