Ayodhya News: एनकाउंटर में मारा गया सरयू एक्सप्रेस में महिला सिपाही को लहूलुहान करने वाला अपराधी अनीस
क्या है पूरा मामला
30 अगस्त को संदिग्ध परिस्थितियों में खून से लथपथ एक महिला आरक्षी सरयू एक्सप्रेस की सामान्य बोगी में मिली था। अयोध्या जंक्शन पर ट्रेन पहुंचने के बाद यात्रियों की सूचना पर रेलवे पुलिस ने आरक्षी को अपने संरक्षण में लेकर पहले श्रीराम चिकित्सालय पहुंचाया था। जहां हालत गंभीर होने पर सिपाही को दर्शन नगर मेडिकल कालेज भेजा गया था। वहां भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो महिला सिपाही को को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया था।
आरक्षी की पहचान 45 वर्षीय सुमित्रा पटेल के रूप में हुई थी। वह सुलतानपुर जिले में तैनात हैं और सावन मेला ड्यूटी के लिए अयोध्या आ रही थीं। अयोध्या जंक्शन पर लगे सीसीटीवी कैमरे की पड़ताल में आरक्षी का आवागमन स्टेशन पर नहीं मिला था। घायल आरक्षी का अभी भी उपचार चल रहा है। सरयू एक्सप्रेस प्रयागराज से सुलतानपुर, अयोध्या होते हुए मनकापुर तक जाती है। आरक्षी के कपड़े अस्तव्यस्त थे। सिर पर किसी बड़े धारदार हथियार से हमले के निशान मिले हैं। गाल व आंख पर भी धारदार हथियार से हमला किया गया था।
वह मंगलवार की रात सुलतानपुर से सरयू एक्सप्रेस में अयोध्या आने के लिए सवार हुई थी, लेकिन ट्रेन में सो जाने के कारण वह मनकापुर पहुंच गई थी। सुबह करीब 4:30 बजे जब सरयू एक्सप्रेस अयोध्या पहुंची तो वह ट्रेन के अंदर गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ी थी। प्रारंभिक मेडिकल जांच में उसके सिर व चेहरे पर चोट के निशान मिले थे।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments