बाथरूम जाना है...कहकर जेल से निकला कुख्यात, पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी पहने हुआ फरार, पत्नी का है हत्यारा
कबिरुल की निगरानी में लगे थे कई पुलिसकर्मी
हत्यारोपित कबिरुल की अभिरक्षा में सहायक अवर निरीक्षक (सअनि) पप्पू कुमार चौधरी, सअनि आशीष कुमार राम, हवलदार रघु मुर्मू सहित सात पुलिसकर्मियों को लगाया गया था। इसके बाद भी कबिरुल भागने में सफल रहा।
इसको लेकर पुलिस ने मालपहाड़ी ओपी में कबिरुल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है, जिसमें कहा गया है कि हाजत में कबिरुल अचानक बैचेन होकर चिल्लाने लगा था।
कबिरुल ने सिर में दर्द होने की शिकायत की थी। इसके बाद सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों ने उसे हथकड़ी लगाकर बाहर निकाला तथा पुलिसकर्मियों की निगरानी में सुरक्षित स्थान पर रखा।
शौच जाने के बहाने हुआ रफूचक्कर
कुछ देर बीतने के बाद हत्यारोपित ने शौच जाने का नाटक किया। शौच जाने के क्रम में कबिरुल हथकड़ी के साथ भागने लगा।
सुरक्षाकर्मियों ने उसका काफी दूर तक पीछा किया, लेकिन रात होने के कारण कबिरुल भागने में सफल हो गया।
आसपास के इलाके में उसका खोजबीन भी की गई, लेकिन पता नहीं चला।
सअनि पप्पू कुमार चौधरी ने कबिरुल के विरुद्ध प्राथमिकी कराई। इसके पूर्व उनके विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी भी हो चुकी थी।
हाजत में मौत के बाद से सतर्क है पुलिस
आरोपित को हाजत में रखना भी खतरे से खाली नहीं है। हिरणपुर व नगर थाना के हाजत में आरोपित ने फांसी लगा ली थी। इस मामले में पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई भी हुई। इसके बाद थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए।
पुलिस अब आरोपितों को हाजत में रखने में काफी सावधानी बरत रही है। यही कारण है कि हत्यारोपित कबिरूल के चिल्लाने की आवाज सुनते ही पुलिसकर्मियों ने उसे तुरंत हाजत से बाहर निकाला। हाजत में रहने से शायद कबिरुल भाग नहीं पाता।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.






0 Comments
No Comments