किफायती कीमत में नई बाइक की तलाश? 100cc सेगमेंट में Hero की आती हैं ये 3 मोटरसाइकिलें
Hero HF Deluxe Black Canvas Edition
Hero MotoCorp ने हाल की ही में HF Delux Black Canvas Edition को लॉन्च किया था, जहां इसकी शुरुआती कीमत 60,760 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई थी। इस नए एडिशन में कुछ बदलाव किए गए हैं, जिसमें नए कलर ऑप्शन शामिल हैं। हीरो एचएफ डीलक्स ब्लैक कैनवस पर पावर उसी 97.2 सीसी सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन से आती है, जो 8,000 आरपीएम पर 7.9 बीएचपी की पावर और 6,000 आरपीएम पर 8.05 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करती है। मोटर को 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। मोटर अब BS6 चरण 2 को सपोर्ट करती है।
Hero Motocorp ने अपनी पॉपुलर बाइक पैशन प्लस को नए अवतार में पेश किया है। कंपनी ने इसे भारतीय दोपहिया मार्केट में एक रिफ्रेश्ड 100 सीसी इंजन के साथ उतार दिया है। आपको बता दें कि Hero Passion Plus तीन साल बाद देश में वापसी कर रही है, क्योंकि इसे बीएस6 उत्सर्जन मानदंडों के कारण 2020 की शुरुआत में बंद कर दिया गया था। कीमत की बात करें तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 77 हजार रुपये के आस-पास है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments