Ramesh Bidhuri के बयान के खिलाफ आए BJP सांसद निशिकांत दुबे, दानिश अली को लेकर भी ओम बिरला से की ये अपील
निशिकांत दुबे ने की बिधूड़ी के बयान की आलोचना
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey criticized Ramesh Bidhuri) ने रमेश बिधूड़ी के बयान की आलोचना करते हुए कहा कि ये टिप्पणी बहुत गलत थी। हालांकि, दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से बसपा सांसद के अशोभनीय शब्दों और आचरण की भी जांच करने की अपील की।
BJP ने जारी किया कारण बताओ नोटिस
रमेश बिधूड़ी की लोकसभा में टिप्पणी के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी खेद प्रकट किया था। हालांकि, सदन की कार्यवाही के एक दिन बाद विवाद बढ़ने पर भाजपा ने बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 15 दिनों के अंदर जवाब मांगा है।
दानिश अली ने ओम बिरला को लिखा पत्र
बसपा सांसद दानिश अली ने भी लोकसभा अध्यक्ष के समक्ष ये मामला उठाया है और पत्र लिखकर मामले को विशेषाधिकार समिति को भेजने को कहा है। इससे पहले ओम बिरला ने बिधूड़ी के बयान पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अगर भविष्य में ऐसा फिर हुआ तो उन पर सख्त कार्रवाई होगी।
बिधूड़ी ने दानिश को कहा था आतंकी...
रमेश बिधूड़ी ने चंद्रयान 3 की सफलता पर हो रही चर्चा के दौरान बसपा सांसद को कई अपशब्द कहे थे। पीएम को चांद मिशन की सफलता का श्रेय देते हुए जब बिधूड़ी बोल रहे थे तो दानिश अली ने उन्हें टोक दिया, जिसपर वो भड़क गए और उन्हें उग्रवादी कहने लगे। बिधूड़ी ने इसी के साथ कई और आपत्तिजनक टिप्पणियां भी की।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments