परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और राघव चड्ढा (Raghav Chadha) की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। दोनों के परिवार उदयपुर के लिए रवाना हो चुके हैं, जहां यह कपल सात फेरे लेगा।

इस शादी में राजनीति और बॉलीवुड से तमाम सितारे शामिल होंगे। हालांकि, सबसे इम्पॉर्टेंट गेस्ट प्रियंका चोपड़ा के शादी में शामिल होने न की खबरें आ रही हैं। इन अटकलों के बीच 'देसी गर्ल' ने अपनी बहन के लिए पोस्ट शेयर किया है।

प्रियंका ने लिखा परिणीति के लिए पोस्ट

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा  24 सितंबर को हमेशा-हमेशा के लिए एक दूजे के हो जाएंगे। इनकी शादी में शरीक होने के लिए मेहमान रवाना हो चुके हैं। चड्ढा और चोपड़ा परिवार के मुंबई एयरपोर्ट से कुछ वीडियो सामने आ चुके हैं। सभी के चेहरे पर शादी को लेकर अलग ही खुशी देखने को मिल रही थी। जहां पूरा परिवार एक साथ नजर आया, वहीं प्रियंका की गैर मौजूदगी ने उनके वेडिंग में शामिल न होने की चर्चाओं को तूल दी। इस बीच प्रियंका ने परिणीति की नई शुरुआत के लिए एक पोस्ट शेयर किया है, जो इस बात का इशारा कर रहा है कि वह शादी में नहीं शामिल होंगी।

'तुम्हे हमेशा मेरा ढेर सारा प्यार'

परिणीति चोपड़ा की पुरानी फोटो शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा, ''मैं उम्मीद करती हूं कि तुम अपनी जिंदगी के सबसे बड़े दिन पर बहुत खुश और संतुष्ट हो...तुम्हें हमेशा मेरा ढेर सारा प्यार #newbeginnings @parineetichopra @raghavchadha88

उदयपुर में होंगे शादी के कार्यक्रम

परिणीति और राघव की शादी की रस्में आज यानी शनिवार से शुरू हो जाएंगे। इसकी शुरुआत एक्ट्रेस की चूड़ा सेरेमनी से होगी। यह सेलिब्रिटी शादी है, जिसमें खास तरह की तैयारियां की गई हैं। होटल में एंट्री करने वालों के मोबाइल पर ब्लू टेप लगाया जाएगा, जिससे कि वह वीडियो और फोटो न ले सकें। अगर कोई टेप हटाता है, तो सिक्योरिटी गार्ड तक तुरंत इसकी जानकारी पहुंच जाएगी।

महंगे सुइट में होगी चूड़ा रस्म

लीला पैलेस का सबसे महंगा सुइट डुपलेक्स सुइट है। बताया जा रहा है कि परिणीति की चूड़ा सेरेमनी इसी जगह होगी। यहां एक दिन के स्टे के किराए की शुरुआत तकरीबन 9 लाख तक से होती है।





0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement