Parineeti Chopra की शादी में शरीक न होने की खबरों के बीच प्रियंका का पोस्ट वायरल, बहन को दिया ये मैसेज
प्रियंका ने लिखा परिणीति के लिए पोस्ट
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा 24 सितंबर को हमेशा-हमेशा के लिए एक दूजे के हो जाएंगे। इनकी शादी में शरीक होने के लिए मेहमान रवाना हो चुके हैं। चड्ढा और चोपड़ा परिवार के मुंबई एयरपोर्ट से कुछ वीडियो सामने आ चुके हैं। सभी के चेहरे पर शादी को लेकर अलग ही खुशी देखने को मिल रही थी। जहां पूरा परिवार एक साथ नजर आया, वहीं प्रियंका की गैर मौजूदगी ने उनके वेडिंग में शामिल न होने की चर्चाओं को तूल दी। इस बीच प्रियंका ने परिणीति की नई शुरुआत के लिए एक पोस्ट शेयर किया है, जो इस बात का इशारा कर रहा है कि वह शादी में नहीं शामिल होंगी।
'तुम्हे हमेशा मेरा ढेर सारा प्यार'
परिणीति चोपड़ा की पुरानी फोटो शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा, ''मैं उम्मीद करती हूं कि तुम अपनी जिंदगी के सबसे बड़े दिन पर बहुत खुश और संतुष्ट हो...तुम्हें हमेशा मेरा ढेर सारा प्यार #newbeginnings @parineetichopra @raghavchadha88
उदयपुर में होंगे शादी के कार्यक्रम
परिणीति और राघव की शादी की रस्में आज यानी शनिवार से शुरू हो जाएंगे। इसकी शुरुआत एक्ट्रेस की चूड़ा सेरेमनी से होगी। यह सेलिब्रिटी शादी है, जिसमें खास तरह की तैयारियां की गई हैं। होटल में एंट्री करने वालों के मोबाइल पर ब्लू टेप लगाया जाएगा, जिससे कि वह वीडियो और फोटो न ले सकें। अगर कोई टेप हटाता है, तो सिक्योरिटी गार्ड तक तुरंत इसकी जानकारी पहुंच जाएगी।
महंगे सुइट में होगी चूड़ा रस्म
लीला पैलेस का सबसे महंगा सुइट डुपलेक्स सुइट है। बताया जा रहा है कि परिणीति की चूड़ा सेरेमनी इसी जगह होगी। यहां एक दिन के स्टे के किराए की शुरुआत तकरीबन 9 लाख तक से होती है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments