मोदी सरकार के कायल हुए ये विपक्षी नेता, विदेश नीति और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में दिए 10 में से 8 नंबर
नवीन पटनायक ने की सरकार की तारीफ
दरअसल, ये विपक्षी नेता और कोई नहीं, ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक (Naveen Patnaik on PM Modi) हैं। पटनायक ने मोदी सरकार की विदेश नीति की खूब तारीफ की है और उन्होंने भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए उठाए गए कदमों को भी सराहा है। सीएम पटनायक ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने भ्रष्टाचार को रोकने में अच्छे कदम उठाए हैं।
10 में से 8 की रेटिंग
पीएम मोदी की तारीफ करते हुए पटनायक ने कहा कि सरकार ने कई काम बहुत ही बेहतरीन किए हैं और इसके लिए मैं उन्हें 10 में से 8 रेटिंग देना चाहूंगा। ओडिशा के सीएम एक मीडिया समूह के कार्यक्रम में बोल रहे थे, जहां उन्होंने मोदी सरकार की नीतियों की प्रशंसा की।
महिला आरक्षण पर भी बोले पटनायक
महिला आरक्षण पर भी नवीन पटनायक ने मोदी सरकार की खूब तारीफ की। पटनायक ने कहा कि ये कदम बहुत ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि मेरी पार्टी हमेशा महिलाओं के विकास के लिए कदम उठाए हैं और इसका समर्थन किया है।
सीएम ने कहा कि मेरे पिता बीजू पटनायक (पूर्व सीएम) ने स्थानीय चुनावों में महिलाओं को 33 फीसद आरक्षण देने का काम किया था, जिसे मैंने 50 फीसद तक कर दिया।
मोदी सरकार के साथ अच्छे संबंध
सीएम पटनायक ने इसी के साथ ये भी माना कि उनकी सरकार के मोदी सरकार के साथ अच्छे संबंध हैं और ये ओडिशा के हित में है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments