Uttarkashi Earthquake News: उत्तरकाशी में महसूस किये गए भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 3.0 तीव्रता गई मापी
उत्तरकाशी में सुबह महसूस किए गए भूकंप के झटके
जानकारी के मुताबिक, उत्तरकाशी में सोमवार की सुबह लगभग 8:35 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप से जिले में किसी तरह के नुकसान की अभी तक कोई सूचना नहीं है। भारतीय मौसम विभाग (आइएमडी) से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, सुबह आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.0 मापी गई है।
उत्तरकाशी में बीते 11 सितंबर को भी आया था भूकंप
बता दें कि बीते 11 सितंबर को भी उत्तरकाशी जनपद के तहसील पुरोला, बड़कोट, मोरी में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे। रात के समय लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए थे। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 2.9 नापी गई थी। भूकंप के झटकों से ग्रामीणों की नींद खुली। भूकंप का केंद्र बड़कोट के निकट स्यालना के जंगल में रहा।
इससे पहले 29 अगस्त को भी आया था भूकंप
इससे पहले 29 अगस्त की देर शाम को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। 29 अगस्त को शाम के समय जिला मुख्यालय समेत आस-पास के इलाकों में लोगों ने भूकंप का अनुभव किया गया था, जिसके बाद लोग बचाव के लिए सतर्क हो गए थे। कुछ जगहों पर लोग घरों से बाहर भी निकल गए थे। हालांकि, उस दिन भी किसी भी प्रकार की अनहोनी की सूचना नहीं मिली।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments