गोपाल सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज में आज 'मात् शक्ति' सम्मेलन का आयोजन
हर्षोल्लास पूर्वक सम्पन्न हुआ। दीप प्रज्ज्वलन व सरस्वती वन्दना के पश्चात अतिथियों के सम्मान
तथा स्वागत गीत के साथ कार्यकरम का शुभारम्भ किया गया।
कार्यकरम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ओलम्पियन पद्मश्री सुथा सिंह ने कहा
कि संघर्ष के बिना कोई सफलता नहीं मिलती।
मुख्य अतिथि एवरेस्ट विजेता पदमश्री अरूणिमा सिन्हा ने उपस्थित मातृ शक्ति को सम्बोधित
करते हुए कहा कि अपने लक्ष्य निर्धारित करें और उसे पाने के लिए हर बाधा को पार कें किभी भी
नकारात्मक टिप्पणियों पर ध्यान न दें और अगे बढ़े आपको सफलता अवश्य मिलेगी।
मुख्यवक्ता राष्ट्र सेविका समिति की अखिल भारतीय बौद्धिक प्रमुख डॉ० शरद रेणु ने
कहा कि अपनी संस्कृति और धर्म हमें प्रकृति की रक्षा का संदेश देती है। प्रकृति संरक्षण हमारी
जीवनचर्या में सम्मिलित है।
अन्य अतिथियों ने भी सभी को सम्बोधित किया। कार्यक्रम में रायबरेली की तीन मातृशक्तियों
को सम्मानित किया गया डॉ0 चम्पा श्रीवास्तव को साहित्य के क्षेत्र में तथा कारगिल युद्ध में वीरगति
को प्राप्त योद्धा शहीद राजेन्द्र यादव की पत्नी श्रीमती ललिता देवी को त्याग व समर्पण के क्षेत्र में
एवं श्रेष्ठ शिक्षक का राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका श्रीमती सरिता सिंह को शिक्षा के क्षेत्र में सम्मान
प्रदान किया गया।
प्रश्नोत्तर सत्र में विधिक और आध्यात्मिक विषयों के उत्तर विषय विशेषज्ञ पूर्व अपर
महाधिवक्ता ज्योति सिक्का, डॉ0 दीप्ति त्रिपाठी एवं ब्रहम कुमारी की रायबरेली जिला प्रमुख ज्योती
दीदी द्वारा दिये गये। कार्यक्रम का संचालन डॉo अमिता खुबेले व डॉ0 श्वेता ने किया। आभार
ज्ञापन कार्यकृम संयोजिका श्रीमती निधि द्विवेदी ने किया। अत्यन्त गरिमापूर्ण कार्यक्रम में रायबरेली
विभाग के अन्तर्गत आने वाले रायबरेली, लालगंज और लखनऊ जिले की लगभग 3500 प्रबु्ध
महिलाओं ने प्रतिभागिता की और वक्ताओं के उद्बोधन को सुना। कार्यक्रम के समन्वयक अमित सिंह
चौहान, सहसमन्वयक जामवन्त राय, विभाग संघ चालक अमरेश बहादूर सिंह, विभाग प्रचारक राहल
, जिला संघचालक जागेश्वर दयाल जी के अतिरिक्त बड़ी संख्या में लोग उपस्थत रहे।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement