फेस्टिव सीजन जल्द ही आने वाला है, जिसको देखते हुए होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने आज होंडा SP125 Sports Edition को 90,567 (ex-showroom, Delhi) रुपये में लॉन्च किया गया है। इस बाइक के माध्यम से कंपनी अपने ग्राहकों को एक कंफर्ट और स्पोर्टी राइडिंग एक्सपीरिएंस देने को तैयार है। आइये जानते हैं इस खास एडिशन में क्या है खास?

बुकिंग शुरू

अगर आप भी इस बाइक को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आप अपने नजदीकी Honda Red Wing डीलरशिप पर संपर्क कर सकते हैं। ये सुविधा पूरे भारत में कुछ लिमिटेड टाइम तक ही वैलिड है।

Honda SP125 Sports Edition कितना खास?

युवाओं के लिए स्टाइल में क्रांति लाते हुए, नया SP125 स्पोर्ट्स एडिशन अपने आक्रामक टैंक डिजाइन, मैट मफलर कवर और एडवांस ग्राफिक्स के साथ-साथ बॉडी पैनल और एलॉय व्हील्स के लिए जाना जाएगा। कलर की बात करें तो यह आकर्षक डिसेंट ब्लू मेटैलिक और हेवी ग्रे मेटैलिक रंगों में उपलब्ध होगा।

SP125 Sports Edition फीचर्स

SP125 स्पोर्ट्स संस्करण आपको क्लास लीडिंग फीचर के साथ किफायती कीमत में एक बेहतरीन राइडिंग एक्सपीरिएंस देगा। इसमें एक चमकदार एलईडी हेडलैंप, गियर पोजिशन इंडिकेटर और अन्य माइलेज जानकारी के साथ एक पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है।

कितना दमदार है इसका इंजन

इंजन की बात करें तो SP125 में 123.94cc, single-cylinder BSVI OBD2 compliant इंजन दिया गया है, जो PGM-FI engine से लैस है। पावर आउटपुट के लिहाज से देखा जाए तो ये बाइक 8 किलोवॉट का पावर और 10.9 न्यूटन मीटर की पीक टॉर्क जेनरेट करती है।



0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement