Honda ने लॉन्च किया SP125 Sports Edition, किफायती कीमत में लें इस स्पोर्ट्स एडिशन का मजा
बुकिंग शुरू
अगर आप भी इस बाइक को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आप अपने नजदीकी Honda Red Wing डीलरशिप पर संपर्क कर सकते हैं। ये सुविधा पूरे भारत में कुछ लिमिटेड टाइम तक ही वैलिड है।
Honda SP125 Sports Edition कितना खास?
युवाओं के लिए स्टाइल में क्रांति लाते हुए, नया SP125 स्पोर्ट्स एडिशन अपने आक्रामक टैंक डिजाइन, मैट मफलर कवर और एडवांस ग्राफिक्स के साथ-साथ बॉडी पैनल और एलॉय व्हील्स के लिए जाना जाएगा। कलर की बात करें तो यह आकर्षक डिसेंट ब्लू मेटैलिक और हेवी ग्रे मेटैलिक रंगों में उपलब्ध होगा।
SP125 Sports Edition फीचर्स
SP125 स्पोर्ट्स संस्करण आपको क्लास लीडिंग फीचर के साथ किफायती कीमत में एक बेहतरीन राइडिंग एक्सपीरिएंस देगा। इसमें एक चमकदार एलईडी हेडलैंप, गियर पोजिशन इंडिकेटर और अन्य माइलेज जानकारी के साथ एक पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है।
कितना दमदार है इसका इंजन
इंजन की बात करें तो SP125 में 123.94cc, single-cylinder BSVI OBD2 compliant इंजन दिया गया है, जो PGM-FI engine से लैस है। पावर आउटपुट के लिहाज से देखा जाए तो ये बाइक 8 किलोवॉट का पावर और 10.9 न्यूटन मीटर की पीक टॉर्क जेनरेट करती है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments