Asian Games 2023: देश की तीन छोरियों ने लगाया 'गोल्डन निशाना', चीन और कोरिया को इस अंतर से पछाड़ा
भारत को बुधवार को खबर लिखे जाने तक शूटिंग के जरिये दो मेडल मिले। इससे पहले भारत ने महिलाओं के 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन टीम इवेंट में सिल्वर मेडल जीता था।
भारत ने महिलाओं के 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन टीम इवेंट में कुल 1764 का स्कोर किया। चीन ने गोल्ड मेडल जीता। कोरिया ने 1756 का स्कोर करते हुए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। भारत ने शूटिंग के जरिये चौथे दिन अपना पहला मेडल जीता।
पिस्टल इवेंट में भारत का दमदार प्रदर्शन
बता दें कि मनु भाकर ने क्वालीफिकेशन राउंड में 590 का स्कोर बनाया। ईशा सिंह ने 586 का स्कोर बनाया और वो पांचवें स्थान पर रहीं। रिदम सांगवान ने 583 का स्कोर बनाया और वो सातवें स्थान पर रही। मगर सिर्फ दो ही निशानेबाज फाइनल में प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं तो ऐसे में रिदम चूक गई हैं।
भारत के 16 मेडल
भारत ने मौजूदा एशियन गेम्स में बुधवार को अपने मेडल की संख्या 16 पहुंचा दी है, जिसमें बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। भारत ने अब तक 4 गोल्ड, 5 सिल्वर और सात ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। हालांकि, भारत एशियन गेम्स 2023 की अंक तालिका में छठे से सातवें स्थान पर खिसक गया है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.






0 Comments
No Comments