नवादा(Nawada) में तेज रफ्तार ट्रक ने चार मजदूरों को रौंद दिया। उनमें से तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। एक मजदूर का सदर अस्पताल (Bihar Hospital) में अभी इलाज चल रहा है। हादसा आज सुबह तड़के यानि 4:00 बजे की बताई जा रही है।

नवादा- हिसुआ  पथ (Nawada- Hisua Path) पर शोभिया मंदिर के समीप केवट नगर के पास हुई। हिसुआ की तरफ से आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे सो रहे मजदूरों को रौंदते (trampling the workers) हुए निकल (Bihar Road Accident) गया।

ट्रक चालक और परिचालक घटना के बाद से फरार

इस घटना में एक पिकअप वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। जानकारी के अनुसार सभी मजदूर नवादा सब्जी मंडी (Nawada Vegetable Market) में सामान उतारने का काम करते थे। ट्रक चालक और परिचालक घटना के बाद से दोनों फरार हैं।

पुलिस कर रही मामले की जांच-पड़ताल

घटना से गुस्साए लोगों ने नवादा- हिसुआ-गया पथ (Nawada-Hisua-Gaya path) को जाम कर दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मौके पर पुलिस (Bihar Police) और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी (Bihar Police) घटनास्थल पर पहुंचे हैं।





0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement