सीबीएसई दसवीं और बारहवीं कक्षाओं के लिए एलओसी फॉर्म भरने की लास्ट डेट आज है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आज, 28 सितंबर, 2023 को इसके लिए विंडो को बंद कर देगा। अभी तक, जिन स्कूल हेड्स ने यह प्रक्रिया पूरी नहीं की है, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे फटाफट ऐसा कर लें, क्योंकि अब उन्हें दूसरा मौका नहीं मिलेगा। सीबीएसई बोर्ड ने इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर एक नोटिफिकेशन जारी करके यह सूचना भी जारी की थी कि बोर्ड की ओर से लास्ट डेट को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। समय पर फॉर्म भरकर सबमिट कर दें। इसलिए इस बात का ध्यान रखें और समय रहते अप्लाई कर दें।

CBSE Board Exams 2024: पहले 18 सितंबर थी अंतिम तिथि 

स्कूल प्रमुख आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध ई परीक्षा लिंक के माध्यम से फॉर्म भरकर जमा कर सकते हैं। बता दें कि पहले सीबीएसई एलओसी फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 18 सितंबर, 2023 थी। हालांकि बाद में बोर्ड ने इन तारीखों को आगे बढ़ाकर 28 सितंबर, 2023 कर दिया 

था। 

CBSE Board Exams 2024: लेट फीस के साथ इस तारीख तक करें जमा

आज अंतिम तिथि बीतने के बाद कल यानी कि 29 सितंबर 2023 से 5 अक्टूबर 2023 तक विलंब शुल्क लिया जाएगा। स्कूल हेड्स लेट फीस के संबंध में ज्यादा डिटेल्स आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं सीबीएसई ने लिस्ट ऑफ कैंडिडेट्स फॉर्म भरने के संबंध में जारी सूचना में कहा है कि “सभी स्कूलों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि एलओसी में पूरा डेटा सही ढंग से सबमिट किया गया हो। स्टूडेंट्स की डिटेल्स भरने में कोई गलती न हो तो इसके लिए स्कूल अधिसूचना संख्या सीबीएसई/एलओसी/2023-24/दिनांक 17/08/2023 को सावधानीपूर्वक पढ़ लें।




0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement