India Canada Row: निज्जर के हत्यारों की तलाश में हाथ धोकर पीछे पड़ी कनाडा पुलिस, जांच को लेकर दिया बड़ा बयान
फिलहाल कोई कॉमेंट नहीं...
45 वर्षीय निज्जर की हत्या की जांच आरसीएमपी की एकीकृत मानव वध जांच टीम (IHIT) द्वारा जारी है। एजेंसी के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि, हम हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के संबंध में हो रही रिपोर्टों से वाकिफ हैं, इस मामले में जांच जारी है। गुरुवार को (IHIT) के प्रवक्ता सार्जेंट टिमोथी पिएरोटी ने एजेंसी को बताया कि, मैं आईएचआईटी द्वारा एकत्र किए गए सबूतों पर कोई कमेंट करने में फिलहाल असमर्थ हूं।
कनाडा के राष्ट्रीय समाचार एजेंसी द कैनेडियन के मुताबिक, निज्जर की ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में गुरु नानक सिख गुरुद्वारा साहिब के पास हत्या हुई थी। गुरुद्वारा के प्रवक्ता गुरकीरत सिंह ने कहा कि हमें इस बाबत बताया गया कि यह वीडियो मीडिया और जनता के लिए जारी नहीं किया गया, मामले की संजीदगी को देखते हुए यह वीडियो किसी को भी नहीं दिया जाएगा। गुरकीरत सिंह ने बताया कि उन्होंने हत्या से जुड़ा वीडियो कई बार देखा। इस हत्यकांड को काफी सोच-समझकर अंजाम दिया गया। आरोपी लंबे समय से हरदीप सिंह पर नजर गढ़ाए बैठ थे। उन्हें उसका रूटिन अच्छे से पता था।
जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर लगाए आरोप
पुलिस के सबूतों के आधार पर इलाके में जांच जारी है, इस संबंध में वीडियो और फुटेज जारी कर लिए है। निज्जर के बेटे बलराज निज्जर ने स्थानीय मीडिया को बताया कि उनके पिता की कनाडाई सुरक्षा खुफिया सेवा के अफसरों के साथ हफ्ते में एक या दो पार रोजाना बैठकें होती थीं, कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो ने आरोप लगाया है कि 18 जून को निज्जर की हत्या के पीछे भारत सरकार का हाथ था। भारत ने आरोपों को "बेतुका" और "प्रेरित" बताते हुए खारिज कर दिया है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.






0 Comments
No Comments