India-China: लद्दाख में चीन को मिलेगा करारा जवाब, सियाचिन पहुंचे आर्मी कमांडर ने रणनीतिक तैयारियों को दी धार
आर्मी कमांडर ने बढ़ाया हौंसला
आर्मी कमांडर ने उच्चतम क्षेत्रों में तैनात सैनिकों से बातचीत करते हुए उनका हौंसला भी बढ़ाया। इससे पहले आर्मी कमांडर ने पूर्वी लद्दाख में सशस्त्र सेनाओं की तैयारियों को भी तेजी दी। मौजूदा समय में सेना और वायुसेना मिलकर वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भावी चुनौतियों का सामना करने के लिए और मजबूत हो रही है। सेना जमीनी तो वायुसेना हवाई चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयारियों को धार दे रही है। इस समय दोनों सेनाएं लद्दाख में पैंगांग त्सो जैसी झीलों में भी अभ्यास कर रही हैं।
पूर्वी लद्दाख के जमीनी हालात के बारे में जाना
आर्मी कमांडर ने पूर्वी लद्दाख के न्योमा व साथ लगते इलाकों का दौरा भी किया। न्योमा में वायुसेना की एडवांस लेंडिंग ग्राउंड भी है। इस दौरान उन्होंने चीन की चुनौतियों का सामना करने के लिए क्षेत्र में सेना व वायुसेना के बेड़े में शामिल किए आधुनिक हथियारों, उपकरणों, दुश्मन पर नजर रखने के लिए बेहतर निगरानी यंत्रों, कहीं भी ले जाने में सक्षम छोटे रडार आदि का भी निरीक्षण किया। सेना, वायुसेना के अधिकारियों ने आर्मी कमांडर को पूर्वी लद्दाख के जमीनी हालात के बारे में जानकारी देने के साथ एकिकृत प्रशिक्षण के दौरान की जा रही कार्रवाई के बारे में भी विस्तार से बताया।
लद्दाख में सेना की ऑपरेशनल तैयारियों को तेजी देने आए आर्मी कमांडर मंगलवार से ही वास्तविक नियंत्रण से सटे क्षेत्रों के दौरे कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने लद्दाख के श्योक इलाके में सेना के बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने के लिए सीमा सड़क संगठन के प्रोजेक्टों का निरीक्षण करने के साथ निकट भविष्य में चलाई जाने वाली विकास परियोजनाओं के बारे में जानकारी ली थी।
कुछ जवानों को किया सम्मानित
इसके साथ उन्होंने सेना की 14 कोर के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पूर्वी लद्दाख के कियारी इलाके का दौरा कर वहां सेना की अग्रिम मरम्मत वर्कशाप में सेना के वाहनों, तोपों, अन्य उपकरणों को ठीक करने के लिए की जा रही कार्रवाई के बारे में जानकारी ली थी। आर्मी कमांडर ने वहां पर सेना के कुछ जवानों को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित भी किया।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments